Covid 19 : क्या खत्म होने लगी तीसरी लहर, 5 दिन पहले दुनियाभर में आए थे 37 लाख नए केस, अब 24 लाख पर सिमटे

Covid 19 third wave Peak : सोमवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि जल्द ही दुनिया महामारी के दौर से गुजर जाएगी। हालांकि संगठन ने कहा है कि ओमीक्रोन को कोराना का आखिरी वैरिएंट मानना खतरनाक हो सकता है। कोरोना वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में साप्ताहिक पॉजिटीविटी रेट 20 फीसदी कम हुआ है। फ्रांस में 22 फीसदी तो भारत में साप्ताहिक औसत 25 फीसदी तक कम हुआ है। 

नेशनल डेस्क। कोरोना की तीसरी लहर (Covid 19 third wave) झेल रही दुनिया के लिए यह थोड़ी राहत भरी खबर है। डब्ल्यूएचओ (WHO) का कहना है कि दुनिया कोरोना की तीसरी लहर के पीक से गुजर चुकी है। यूरोप और अमेरिका दोनों ही जगह मामले कम होने लगे हैं। भारत में भी ट्रेंड बदलने लगा है। पिछले चार दिनों से लगातार नए मामलों में कमी हो रही है। सोमवार को जहां देश में 3.06 लाख नए मामले आए थे, वहीं मंगलवार को 50 हजार मामले कम होकर सिर्फ 2.55 लाख केस रह गए। पूरी दुनिया के मामले देखें तो 19 जनवरी को दुनियाभर में 37 लाख से अधिक नए केस सामने आए थेे। 24 जनवरी को ये सिर्फ 24 लाख पर सिमट गए हैं। 

खत्म होने लगा केविड 19 की तीसरी लहर का पीक
सोमवार को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि जल्द ही दुनिया महामारी के दौर से गुजर जाएगी। हालांकि संगठन ने कहा है कि ओमीक्रोन को कोराना का आखिरी वैरिएंट मानना खतरनाक हो सकता है। कोरोना वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में साप्ताहिक पॉजिटीविटी रेट 20 फीसदी कम हुआ है। फ्रांस में 22 फीसदी तो भारत में साप्ताहिक औसत 25 फीसदी तक कम हुआ है। हालांकि, भारत में मौतों में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है। कोविड के नए मामले कम होना दुनियाभर के लिए बेहतर संकेत है। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते भारत में कोरोना वायरस का पीक आ सकता है, ऐसे में अगले हफ्ते तक नए मामलों में तेजी से कमी होने लगेगी।  उधर, यूरोप और अमेरिका के आंकड़े देखें तो अमेरिका मंे पिछले दो दिनों में नए मामलों में 36 फीसदी की कमी आई है। इटली के कोविड इमरजेंसी कमिश्नर फ्रांसेस्को पाउलो ने कहा कि पीक गुजर चुका है। इटली में 8 जनवरी को सर्वाधिक 2.28 लाख केस सामने आए थे। इसके बाद से यहां मामले कम हो रहे हैं। 

Latest Videos

चीन के शियान में लॉकडाउन हटा, जापान में प्रतिबंध बढ़े
इस बीच चीन के शियान में लॉकडाउन हटा दिया गया है। हालांकि यहां नए मामले पूरी तरह से खत्म नहीं हुए हैं, फिर भी यहां से लॉकडाउन हटाया गया है। जापान में 48 हजार नए मामले सामने आने के बाद टोक्यो समेत कई जगह 20 फरवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिए गए हैं। 

न्यूजीलैंड में लोगों को स्वदेश आने की इजाजत नहीं 
न्यूजीलैंड की प्रधानमंंत्री जेसिंडा आर्डर्न की कोविड नीति काफी कड़ी है। इसका यहां के लोग विरोध कर रहे हैं। यहां के एक व्यापारी ने इस संंबंध मेंे एक विज्ञापन छपवाया है। इसमें कहा गया है कि न्यूजीलैंड इकलौता देश है जो अपने ही नागरिकों को वापस आने की इजाजत नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री कोविड को लेकर काफी सख्त हैं।  कोविड प्रोटोकॉल की वजह से उन्होंने अपनी शादी भी कैंसिल कर दी है।

दुनियाभर में पिछले 5 दिनों से लगातार कम हो रहे केस
20 जनवरी - 3764900
21 जनवरी - 3692784
22 जनवरी - 3324246
23 जनवरी -2730607
24 जनवरी -2407962
(स्रोत : https://www.worldometers.info/coronavirus) 

यह भी पढ़ें
Corona Virus: संक्रमण में आई कमी, 24 घंटे में मिले 2.55 लाख केस; डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 15.52% हुई

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna