राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर PM मोदी ने नपो एप के जरिये भाजपा कार्यकर्ताओं से की बातचीत, 75% वोटिंग की अपील

राष्ट्रीय मतदाता दिवस(25 जनवरी) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने नमो एप से देशभर में भाजपा के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने वोटिंग में बढ़-चढ़कर शामिल होने और 75 प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित करने की अपील की।

नई दिल्ली. राष्ट्रीय मतदाता दिवस(25 जनवरी) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने नमो एप से देशभर में भाजपा के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने वोटिंग में बढ़-चढ़कर शामिल होने और 75 प्रतिशत वोटिंग सुनिश्चित करने की अपील की। मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है, मैं देश के सभी मतदाताओं को बहुत बधाई देता हूं। मोदी ने चुनाव आयोग की ताकत बताते हुए कहा कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां चुनाव आयोग (ईसी) लोगों को नोटिस जारी कर सकता है और अधिकारियों को स्थानांतरित कर सकता है। मोदी ने कहा कि हमारी चुनाव प्रक्रिया ने विभिन्न देशों के लिए एक बेंचमार्क बनाया है। पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने आह्वान किया कि वे नागरिकों को मतदान करने के लिए उत्साहित करें।

मताधिकार भाग्य बदलने की क्षमता रखता है
मोदी ने कहा कि भारत के संविधान ने लोगों को ऐसा अधिकार दिया है, जो देश का भाग्य बदलने की क्षमता रखता है। मोदी ने कहा कि एक-एक वोट में ऐसी शक्ति है कि उससे कितनी योजनाएं शुरू होती हैं। उससे कितने ही महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते हैं। मोदी ने कहा कि हरेक मतदाता के लिए यह गर्व की बात है कि चुनाव के जरिए ही देश में सरकारें बनाई जाती हैं।बता दें कि राष्ट्रीय मताधिकार दिवस ऐसे समय में आया है, जब पांच राज्यों-उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यूपी में 7 फेज, मणिपुर में 2 फेज, जबकि उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में एक-एक फेज में वोटिंग होगी।

Latest Videos

मतदाता सूची को लेकर दी ये नसीहत
मोदी ने कहा कि भाजपा के सभी पन्ना प्रमुख(मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ के प्रमुख) को अपने पन्ना  में मौजूद प्रत्येक सदस्य(वोटर) को जानने का प्रयास करना चाहिए। मोदी ने जोर देकर कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के लिए भाजपा का मंत्र रहा है कि पहले देश, फिर दल। इसलिए चुनाव हो या न हों, वोटर के अपने परिवार की तरह बर्ताव करना चाहिए।

कई मुद्दों पर बातचीत की
मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कई विषयों पर बातचीत की। इसमें देश में वैक्सीनेशन कवरेज, टेक्नोलॉजी, सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स और कच्छ के विकास से जुड़े मुद्दे भी शामिल थे। वडोदरा जिले के शैलेश पांचाल से कहा मोदी ने कहा कि उन्हें पता है कि कोरोनाकाल में भाजपा के कार्यकर्ता मददगार थे? मोदी ने  पांचाल से सोशल मीडिया के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री को बताया गया कि वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।  मोदी ने सभी पन्ना प्रमुखों से साथ बैठकर मन की बात सुनने का आग्रह किया। उन्होंने इसका फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर शेयर करने को भी कहा। मोदी ने माइक्रो डोनेशन, पार्टी फंड में थोड़ी-थोड़ी रकम दान करने का भी अनुरोध किया।

मताधिकार दिवस के बारे में
भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस(25 जनवरी 1950) पर 2011 से हर साल 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य विशेषकर नए मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, सुविधा देना और मतदाता सूची में अधिकतम नामांकन करना है। देश के मतदाताओं को समर्पितइस दिवस का उपयोगमतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

https://t.co/0lmCm8OA6Z

pic.twitter.com/PQEAr43oTt

यह भी पढ़ें
PM मोदी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे बंगाल के DM, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने पत्र लिखकर कहा- कार्रवाई करें
Republic Day: आज राष्ट्रपति करेंगे देश को संबोधित; कल समारोह का 59 कैमरों से होगा लाइव टेलिकास्ट
केजरीवाल का चुनावी दांव : दिल्ली के हर दफ्तर में लगेंगे अंबेडकर और भगत सिंह के फोटो, नेताओं के फोटो हटेंगे

 

 pic.twitter.com/4TvnRiUKRg

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah