कोविड वैक्सीनेशन में फिर बना रिकार्ड, एक दिन में तीसरी बार एक करोड़ डोज

Published : Sep 06, 2021, 10:21 PM IST
कोविड वैक्सीनेशन में फिर बना रिकार्ड, एक दिन में तीसरी बार एक करोड़ डोज

सार

वैक्सीनेशन में मिली उपलब्धि पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि हम वैक्सीनेशन और क्रिकेट के फील्ड दोनों में बेहतर कर रहे हैं। टीम इंडिया दोनों जगह पर जीत हासिल की है। 

नई दिल्ली। क्रिकेट और वैक्सीनेशन के फील्ड में भारत ने सोमवार को दो-दो उपलब्धियां हासिल कर ली। ओवल के मैदान में पचास साल बाद जीत हासिल करने के पहले वैक्सीनेशन को लेकर खुश करने वाली खबर आई। देश में 11 दिन के अंदर तीसरी बार देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया है। अबतक कुल 69.68 करोड़ लोग कोरोना का वैक्सीन लगवा चुके हैं। 

कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जा रही है। लगातार वैक्सीनेशन की संख्या को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। प्रोत्साहन के लिए रिकार्ड भी बनाया जा रहा है। पिछले 11 दिनों में तीसरी बार एक करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दिया गया। जबकि इससे पहले 27 अगस्त और फिर 31 अगस्त को भी एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया था। सोमवार को टीकाकरण का 234वां दिन था। 

पीएम मोदी ने दी बधाई

वैक्सीनेशन में मिली उपलब्धि पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि हम वैक्सीनेशन और क्रिकेट के फील्ड दोनों में बेहतर कर रहे हैं। टीम इंडिया दोनों जगह पर जीत हासिल की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सोमवार का दिन भारत के लिए खास रहा। यह उपलब्धियां खुश कर रही हैं। 

यह भी पढ़ें: 

किसानों से सिंघु बार्डर खाली कराने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, हाईकोर्ट आंदोलन की आजादी और लोगों की सुविधा पर संतुलन के लिए सक्षम

किसान महापंचायत के नाम पर पुरानी फोटो शेयर कर फंस गए राहुल गांधी, बीजेपी बोली-देश में भ्रम की राजनीति में राहुल का होता है हाथ

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!
जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत