
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर सरकार लगातार सचेत है। महामारी से बचाव के सबसे बड़े उपाय वैक्सीनेशन की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन के पिछले ही रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया गया। अब करीब 1.09 करोड़ डोज वैक्सीनेशन कर नया रिकार्ड बनाया गया है। पांच दिन के भीतर यह दूसरी बार है, जब देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन कराया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक देर शाम तक 1,08,83,963 लोगों ने टीकाकरण करा लिया था। स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व अन्य के सहयोग पर केंद्रीय मंत्री ने धन्यवाद भी दिया है।
अबतक देश में 65 करोड़ डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि देश में अब तक कोरोना की कुल 65 करोड़ डोज लग चुकी हैं। देश की 50 करोड़ की आबादी को कोरोना के टीके की पहली डोज मिल चुकी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, देश ने स्थापित किया नया कीर्तिमान। पीएम नरेंद्र मोदी के सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत आज 1.09 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया। देश ने अपने ही पुराने कीर्तिमान को तोड़ते हुए एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों को टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया। केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि आज देश में इससे ज्यादा टीके लग चुके हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।
27 अगस्त को बना था रिकार्ड जो आज टूट गया
इससे पहले 27 अगस्त को एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया था। टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से यह पहली बार था जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एक दिन में इतने ज्यादा टीके लगवाए। 27 अगस्त को 1.03 करोड़ लोगों ने 24 घंटे के अंदर टीका लगवाया था। उस दिन उत्तर प्रदेश में 29.62 लाख, कर्नाटक में 11.03 लाख, महाराष्ट्र में 9.89 लाख, हरियाणा में 6.11 लाख और पश्चिम बंगाल में 5.53 लाख लोगों ने टीका लगवाया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.