देश में अभी भी पहली लहर की पीक से 40 प्रतिशत अधिक एक्टिव केस, पूर्वाेत्तर बढ़ा रहा चिंता

दूसरी लहर में कोविड का पाॅजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत तक पहुंच चुका था। लेकिन अब यह पांच प्रतिशत से कम पर आ गया है। आंकड़ों पर गौर करें तो देश का 70 प्रतिशत एक्टिव केस लोड महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2021 9:25 AM IST / Updated: Jun 07 2021, 03:23 PM IST

नई दिल्ली। कोविड की दूसरी लहर अब करीब-करीब शांत होने की ओर है। एक महीने में पूरे देश में पाॅजिटिविटी रेट में 62 प्रतिशत की कमी आई है। पूर्वाेत्तर के राज्यों को छोड़ दे तो पूरे देश में कोविड एक्टिव केस कम हो रहे हैं। हालांकि, सबसे बड़े राज्य यूपी में एक्टिव केस लोड 18 हजार के आसपास है तो बिहार में यह दस हजार के नीचे पहुंच चुका है। 

पहली लहर की पीक से 40 प्रतिशत अधिक केस अभी भी सक्रिय

कोविड एक्टिस केस में तेजी से गिरावट भले ही आई है लेकिन अभी भी पहली लहर से अभी के एक्टिव केस संख्या 40 प्रतिशत अधिक है। 9 मई को एक्टिव केस 37.45 लाख थे जबकि यह संख्या 6 जून को 14 लाख पहुंच गई। यह संख्या अभी भी पहली लहर की पीक से 40 प्रतिशत अधिक है। 

कोविड की पाॅजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत से 5 पर पहुंची

दूसरी लहर में कोविड का पाॅजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत तक पहुंच चुका था। लेकिन अब यह पांच प्रतिशत से कम पर आ गया है। आंकड़ों पर गौर करें तो देश का 70 प्रतिशत एक्टिव केस लोड महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का है। 

इन राज्यों में स्थिति चिंताजनक, बढ़ रहे केस

पूर्वाेत्तर के कई राज्यों में कोविड केसों में बढ़ोतरी हो रही है। बड़े राज्यों की तुलना में यह राज्य छोटे हैं, इसलिए इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है लेकिन चिंता की बात यह कि इनकी संख्या और रोज मिल रहे केस चिंता को जायज ठहराती है। मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम में कोविड केस तेजी से बढ़ रहे हैं। मिजोरम में केसों में 300 से अधिक तो मणिपुर में 250 से अधिक की वृद्धि हुई है। 

दिल्ली में पाॅजिटिव केस कम हो रहे

यूपी में केसलोड 18 हजार के आसपास है तो बिहार में यह दस हजार की संख्या के नीचे आ चुका है। दिल्ली में सक्रिय मामले अब 6 हजार से कम हो गए हैं। 
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!