चीन में BF.7 के हाहाकार के बाद US में XBB.1.5 वेरिएंट ने मचाया कोहराम, भारत में नए वेरिएंट के मिलने से दहशत

Published : Jan 01, 2023, 12:06 AM IST
चीन में BF.7 के हाहाकार के बाद US में XBB.1.5 वेरिएंट ने मचाया कोहराम, भारत में नए वेरिएंट के मिलने से दहशत

सार

पूरे देश में कम से कम 53 इंटरनेशनल पैसेंजर्स कोविड संक्रमित मिले हैं। देशभर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर आ रही फ्लाइट्स के रैंडम चेकिंग को लगातार किया जा रहा है।

Covid cases in India: देश ही नहीं पूरी दुनिया इस समय न्यू ईयर के जश्न में डूबा हुआ है। जब पूरी दुनिया नए साल के स्वागत में डूबी हुई है तो उसी के साथ कोरोना वायरस भी म्यूटेट करके तबाही के फिराक में लगा हुआ है। बीएफ.7 के बाद अब XBB.1.5 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। भारत में भी इस वायरस का पहला केस मिल चुका है। गुजरात में XBB.1.5 वेरिएंट का पहला केस मिला है। XBB.1.5 वेरिएंट, ओमिक्रॉन का ही म्यूटेट वेरिएंट है। उधर, पूरे देश में कम से कम 53 इंटरनेशनल पैसेंजर्स कोविड संक्रमित मिले हैं। देशभर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर आ रही फ्लाइट्स के रैंडम चेकिंग को लगातार किया जा रहा है।

क्या है XBB.1.5 वेरिएंट?

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का नया नया वेरिएंट लोगों को संक्रमित कर रहा है। चीन में बीएफ.7 वेरिएंट से हाहाकार मचा हुआ है। जबकि अमेरिका में XBB.1.5 वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। भारत में भी इस वेरिएंट का एक केस मिल चुका है। अमेरिका में चालीस प्रतिशत से अधिक मामले XBB.1.5 वेरिएंट के ही हैं। एक सप्ताह पहले तक इस वेरिएंट के केस 18 प्रतिशत थे। वैज्ञानिकों के अनुसार, BA.2.75 और BJ.1 से मिलकर XBB बना है। इससे म्यूटेट होकर XBB.1 और XBB.1.5 बना है। यह वेरिएंट अब पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है।

भारत में छह देशों के यात्रियों का आरटी-पीसीआर अनिवार्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा। कोरोना केस में स्पाइक को देखते हुए भारत सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल पैसेंजर्स को एयर सुविधा पोर्टल पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपने ट्रेवल के पहले देना अनिवार्य है। इसके बिना यात्रा संभव नहीं। पढ़िए पूरी खबर...

 

यह भी पढ़ें:

2022 की 12 बड़ी कार्रवाईयां: मंत्री-विधायक-मुख्यमंत्री और टॉप ब्यूरोक्रेट्स, बिजनेसमेन कोई न बच सका...

Year ender 2022: कटार से भी तेज चली इन नेताओं की जुबान...पढ़िए वह बयान जिससे मच चुका है कत्लेआम

पीएम मोदी की साल 2022 की सबसे हिट फोटोज जिसने दुनिया की निगाहें अपनी ओर खींची...

पैसों के लिए पाकिस्तान बेच रहा अपनी विदेशी संपत्तियां, वाशिंगटन स्थित दूतावास की बिल्डिंग की लगी बोली...

उमा भारती के 5 बयान: बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक पर किया कटाक्ष, इस वजह से विवादों में रहा पिछला बयान

11 विनाशकारी घटनाएं: अनगिनत लाशें बता रहीं तबाही का मंजर, 2022 के इन आपदाओं को कोई याद नहीं करना चाहेगा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट