लापरवाही का असर: महाराष्ट्र के अमरावती में फिर से लगा लॉकडाउन, यवतमाल में 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे

Published : Feb 18, 2021, 08:31 PM ISTUpdated : Feb 18, 2021, 08:40 PM IST
लापरवाही का असर: महाराष्ट्र के अमरावती में फिर से लगा लॉकडाउन, यवतमाल में 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे

सार

महाराष्ट्र सरकार यवतमाल और अमरावती में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं। अमरावती के जिलाधिकारी ने कहा है, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरावती जिले में रविवार के दिन, एक दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ये लॉकडाउन रात के आठ बजे से लेकर सोमवार की सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर अचानक कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया। 

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार यवतमाल और अमरावती में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं। अमरावती के जिलाधिकारी ने कहा है, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरावती जिले में रविवार के दिन, एक दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। ये लॉकडाउन रात के आठ बजे से लेकर सोमवार की सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर अचानक कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया। 

यवतमाल में आंशिक लॉकडाउन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरावती के अलावा यवतमाल में आंशिक लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यवतमाल में 28 फरवरी तक रात 8 बजे के बाद 5 लोगों से अधिक लोग एक साथ इकठ्ठा नहीं हो सकते हैं। कोरोना के ज्यादातर केस यवतमाल, पांडारकवड़ा और पुसद में सामने आए हैं। 

दो जगहों पर कोरोना की स्थिति?
महाराष्ट्र में कोरोना के अबतक 20,81520 केस आ चुके हैं। इसमें अभी 40,000 एक्टिव केस हैं। 1.6 करोड़ लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है। राज्य ने बुधवार को 4,787 नए कोरोना के केस मिले हैं, जो इस साल की एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। अमरावती में एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई। मंगलवार को 82 मामलों से लेकर बुधवार को 230 मामले सामने आए। 

मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पवार ने सुबह इस मुद्दे पर चर्चा की। स्थिति का जायजा लेने के लिए अमरावती में एक (सरकारी) डॉक्टर भेजा गया था और उसने वहां की स्थिति के बारे में एक टेलीफोनिक रिपोर्ट दी है।  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला