भारत के वैक्सीनेशन को वैश्विक संस्थाओं ने सराहा, बोले-Covid-19 से निपटने में अन्य देशों सीख लेने की जरूरत

कोरोना महामारी से निपटने में सहायक कोविड वैक्सीनेशन को भारत ने सफलतापूर्वक अपने नागरिकों तक पहुंचाया। सबसे तेज गति से देश में हुए वैक्सीनेशन की पूरी दुनिया से तारीफ मिलने के साथ इस मॉडल को अन्य देशों में अपनाने की नसीहत तक दी जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2022 3:29 PM IST / Updated: Mar 22 2022, 09:17 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना नियंत्रण का सबसे प्रभावशाली उपाय वैक्सीनेशन (vaccination) है। भारत में वैक्सीनेशन के सबसे बेहतरीन प्रबंधन को लेकर दुनिया के तमाम देश व वैश्विक संस्थाएं तारीफ कर रही हैं। वर्ल्ड बैंक (World Bank) से लेकर डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारतीय वैक्सीनेशन प्रॉसेस को दुनिया के अन्य देशों में मॉडल के रूप में अपनाने की बात कही है। 

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) की ओर से आयोजित एक सेमीनार में दुनिया के विशेषज्ञों ने कोविड महामारी से निपटने के लिए भारत द्वारा अपनाए गए वैक्सीनेशन प्रक्रिया से सीखने की बात कही है। 

भारतीय अप्रोच से सीखने की जरूरत

एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank) के कंट्री डायरेक्टर ताकियो कोनिशी (Takeo Konishi) ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए भारत के प्रयासों से सीखने की आवश्यकता है। भारत ने जिस तरह वैक्सीनेशन में तेजी लाई और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया वह सबके लिए नजीर है। 

सक्षम भारत ही सक्षम विश्व है...

विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारत के प्रतिनिधि डॉ.रॉडरिको ऑफरिन ने भारतीय वैक्सीनेशन की तारीफ करते हुए कहा कि महामारी में भारत ने दुनिया को रास्ता दिखाया है। जब भारत इस महामारी से निपटने के लिए सक्षम और पूर्ण तैयार हुआ तो विश्व भी सक्षम बना। भारतीय रिस्पांस ने दुनिया केा महामारी से निपटने में सफलता दिलाई। 

 

दुनिया में इंडिया मॉडल को प्रमोट किया: यूनिसेफ

यूनिसेफ के प्रतिनिधि याशुमासा किमुरा ने कहा कि हमने दुनिया के कई देशों में भारतीय मॉडल को प्रमोट किया। बड़ी आबादी वाले क्षेत्रों में इंडिया मॉडल वैक्सीनेशन काम आया। भारत ने हर किसी को आगे बढ़कर महामारी से लड़ने में सक्षम बनाया। 

 

भारत ने कोरोना से निपटने के लिए सीख दी: डॉ क्रिस

बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ क्रिस एलिआस ने कहा कि भारत ने दुनिया को महामारी से निपटने के लिए कई सीख दिए। दुनिया के तमाम देशों ने भारत मॉडल को अपनाकर महामारी से निपटने में सफलता पाई है। भारत ने वैक्सीनेशन ड्राइव में जो उपलब्धि हासिल की है, उससे पूरे विश्व को दिशा मिली। 
 

यह भी पढ़ें:

सेक्सुअल असॉल्ट की शिकार अभिनेत्री पांच साल बाद दिखीं सार्वजनिक मंच पर, बोलीं-आसान नहीं है यह यात्रा लेकिन...

World War II के चार नाजी कैंपों से जीवित बचे 96 साल के बुजुर्ग की रूसी हमले में मौत, फ्लैट में मारे गए बोरिस

125 वर्षीय स्वामी शिवानंद की विनम्रता के कायल हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति भी, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा दोनों को प्रोटोकॉल

Share this article
click me!