टाॅस्क फोर्स की रिपोर्टः चेन नहीं टूटा तो हर रोज होंगी 2320 मौतें, 15 सुझाव तत्काल लागू हों

The Lancet Covid 19 Commission की रिपोर्ट ने दो सिफारिशें की है जिसे तत्काल प्रभाव से अंजाम देने का सुझाव दिया गया है। पहला यह कि बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन किया जाए ताकि कोरोना के खतरे को कम से कम किया जा सके। दूसरा यह कि कोविड चेन को किसी भी सूरत में तोड़ा जाए। टाॅस्क फोर्स के अनुसार कोरोना का दूसरा वेव पहले से काफी खतरनाक है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2021 11:47 AM IST

नई दिल्ली। अगर भारत ने कोरोना की दूसरी लहर को तोड़ने में असफलता मिली तो आने वाले दिनों में स्थितियां भयावह होने वाली हैं। भारतीय टाॅस्क फोर्स- The Lancet Covid 19 Commission ने आगाह किया है कि चेन नहीं टूटा तो जून के पहले सप्ताह से हर दिन 2320 मौतों का ग्राफ सामने आ सकता है।

The Lancet Covid 19 Commission की रिपोर्ट ने दो सिफारिशें की है जिसे तत्काल प्रभाव से अंजाम देने का सुझाव दिया गया है। पहला यह कि बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन किया जाए ताकि कोरोना के खतरे को कम से कम किया जा सके। दूसरा यह कि कोविड चेन को किसी भी सूरत में तोड़ा जाए। टाॅस्क फोर्स के अनुसार कोरोना का दूसरा वेव पहले से काफी खतरनाक है। नए मामलों के बढ़ने का दर भी काफी हाई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले बार 10 से 80 हजार मामले पहुंचने में 83 दिन लगे थे लेकिन इस बार यह संख्या महज 40 दिनों में पहुंच गई है। सबसे अहम यह कि दूसरी लहर में अधिकतर केस एसिम्टोमेटिक या मिल्ड एसिम्टोमेटिक हैं। 

Latest Videos

टाॅस्क फोर्स ने दिए यह 15 सुझाव

Read this also:

ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, दूसरे संयत्रों के सरप्लस आक्सीजन का भी हो उपयोगःपीएम मोदी

WHO की चेतावनीः मास्क सोशल डिस्टेंसिंग में बरते लापरवाही, एशिया में हालात हो रहे बेहद खराब

Covid19: वैक्सीन की दूसरी डोज 6 महीने बाद लेंगे तो 90 प्रतिशत अधिक कारगर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri