
Coronavirus In India: भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट अब तेजी से पैर पसारने लगे हैं । पिछले कुछ हफ्तों से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है और शनिवार को सिर्फ एक दिन में देशभर में 9 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 4 मौतें महाराष्ट्र में और 3 मौतें केरल में दर्ज की गईं।
महाराष्ट्र में जिन संक्रमितों की मौत हुई, उनमें एक 79 वर्षीय शुगर के मरीज और एक 85 वर्षीय बुजुर्ग जिनकी किडनी में पहले से समस्या थी, और दो अन्य संक्रमित शामिल हैं। सभी की तबीयत पहले से खराब बताई गई थी। केरल में भी जिन तीन लोगों की मौत हुई उन्हें पहले से भी कई और बीमारी भी थी। इसके अलावा राजस्थान में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की और तमिलनाडु में 73 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष की संक्रमण के चलते जान चली गई, दोनों पहले से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।
देशभर में कोविड संक्रमण के नए मामलों में भी वृद्धि देखी गई है। बता दें कि बीते 24 घंटे में कुल 269 नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 132 मामले कर्नाटक से सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 79, केरल में 54, मध्य प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 12, सिक्किम में 11, हरियाणा में 9, छत्तीसगढ़ में 8, राजस्थान में 7, असम में 6, बिहार में 5, मणिपुर में 3 और ओडिशा, त्रिपुरा व गोवा में दो-दो मामले दर्ज हुए हैं। झारखंड और उत्तराखंड से एक-एक मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad plane crash: लोहा से इंसान तक सब हो गए तबाह...लेकिन मलबे से सुरक्षित मिली ये चीज, देखकर हैरान रह गए लोग
एक्टिव मामलों की बात करें तो केरल सबसे आगे है जहां नए वैरिएंट से संक्रमित मामलों की संख्या 2109 पहुंच गई है। गुजरात में 1437, पश्चिम बंगाल में 747, दिल्ली में 672, महाराष्ट्र में 613, कर्नाटक में 527, उत्तर प्रदेश में 248, तमिलनाडु में 232, राजस्थान में 180 और आंध्र प्रदेश में 102 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासतौर से बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। संक्रमण की रफ्तार और गंभीरता को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें हालात पर नजर बनाए हुए हैं।