Ahmedabad plane crash: लोहा से इंसान तक सब हो गए तबाह...लेकिन मलबे से सुरक्षित मिली ये चीज, देखकर हैरान रह गए लोग

Published : Jun 14, 2025, 11:03 AM IST
Ahmedabad Plane Crash

सार

Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद विमान हादसे में एयर इंडिया की फ्लाइट 171 क्रैश हो गई, जिसमें 242 यात्री सवार थे। मलबे से जो चीज मिली जिसे देखकर सब हैरान रह गए।

Ahmedabad plane crash: बीते गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक बेहद दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट 171 क्रैश हो गई। इस फ्लाइट में कुल 242 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मलबे से जो चीज़ मिली, उसने सभी को भावुक कर दिया।

सुरक्षित मिली भगवद गीता

दरअसल, जोरदार धमाके और आगजनी के बावजूद भगवद गीता की एक प्रति मलबे से लगभग सुरक्षित हालत में बरामद हुई। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, यह पवित्र ग्रंथ यात्रियों में से किसी एक के पास था और हादसे के बाद इसे बहुत मामूली नुकसान पहुंचा।

गुरुवार दोपहर हुआ हादसा

गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया की फ्लाइट 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस विमान में कुल 230 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे।

यह भी पढ़ें: आज दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अनुमान, झुलसाती गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

उड़ान के तुरंत बाद Mayday को किया कॉल

एयर ट्रैफिक कंट्रोल के मुताबिक, विमान के पायलट ने उड़ान के तुरंत बाद 'Mayday' को कॉल किया था, जिसका मतलब है कि विमान में गंभीर आपात स्थिति है। इसके बाद जब ATC ने विमान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। इस हादसे में सिर्फ एक यात्री जीवित बचा है, जो विमान की सीट 11A पर बैठा था।

मामले की गंभीरता से होगी जांच

इस दर्दनाक हादसे की जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो ने आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि सरकार इस मामले की गहराई से जांच के लिए विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति बना रही है, जो यह तय करेगी कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों और विमानन सुरक्षा को कैसे बेहतर बनाया जाए।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

UGC के नए नियम पर क्यों मचा है घमासान? आसान भाषा में समझें पूरा विवाद
India-European Trade Deal: कार, वाइन, पास्ता, इंडिया-EU डील में क्या-क्या सस्ता?