आज दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अनुमान, झुलसाती गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत

Published : Jun 14, 2025, 09:53 AM IST
Monsoon  Rain Alert

सार

Rain Alert In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में आज से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं के आसार हैं। देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Rain Alert In Delhi: भारत मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 14 जून यानी आज से भीषण गर्मी से राहत मिलने मिलने की उम्मीद है। दिल्ली में कई जगहों पर बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।

इन राज्यों में तेज बारिश की आशंका

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 13 से 19 जून के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 से 19 जून तक बारिश के साथ तेज हवा चलने की उम्मीद है। वहीं राजस्थान में 18 और 19 जून को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सावधानी बरतें और मौसम से जुड़ी चेतावनियों का पालन करें।

यह भी पढ़ें: Air India हादसे में क्या रही वजह? 4 तकनीकी थ्योरीज़ सामने आई

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुआ बदलाव

मौसम में हो रहा बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से है, जो उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। भारत मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ 13 जून की रात से असर दिखा सकता है, जिससे दिल्ली में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को दिल्ली में तेज गर्मी और उमस के बीच थोड़ी राहत मिली और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग