
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के तत्काल बाद क्रैश हो जाने और 265 मौतों के बाद डीजीसीए जागा है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार, 15 जून से Air India के सभी Boeing 787-8 और 787-9 Dreamliner विमानों की एडवांस सेफ्टी जांच का आदेश दिया है।
DGCA का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद ईंधन, इंजन और हाइड्रोलिक सिस्टम जैसी मुख्य प्रणालियों की गहराई से जांच करना है ताकि किसी भी संभावित तकनीकी खामी को समय रहते पकड़ा जा सके।
DGCA के आदेश में जिन तकनीकी पहलुओं की जांच का ज़िक्र है, वे इस प्रकार हैं:
DGCA ने स्पष्ट किया कि बीते 15 दिनों में बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों में बार-बार तकनीकी खामियां देखने को मिली हैं। इन सभी मामलों की रिपोर्टिंग और समीक्षा अनिवार्य की गई है और मेंटेनेंस कार्रवाई पूरी होने तक विमान को संचालन में नहीं लाया जाएगा।
13 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली AI171 फ्लाइट, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। केवल सीट 11A पर बैठा एक ब्रिटिश नागरिक बच पाया। यह हादसा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के इतिहास का सबसे काला अध्याय साबित हुआ क्योंकि 2011 में इस विमान के कर्मशियल ऑपरेशन की शुरुआत के बाद यह पहला बड़ा जानलेवा हादसा था।
2024 में एक Boeing इंजीनियर ने Dreamliner विमानों की संरचनात्मक मजबूती (structural integrity) को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, अभी तक AI171 हादसे और उस रिपोर्ट के बीच कोई सीधा कनेक्शन आना बाकी है। Boeing ने AI171 हादसे को लेकर एक बयान जारी कर कहा: हम एयर इंडिया के संपर्क में हैं और हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.