लक्ष्यदीप में 15 से 18 साल के बच्चों का 100 फीसदी vaccination, ऐसा करने वाला देश का पहला UT

Published : Jan 11, 2022, 10:00 PM IST
लक्ष्यदीप में 15 से 18 साल के बच्चों का 100 फीसदी vaccination, ऐसा करने वाला देश का पहला UT

सार

लक्षद्वीप के एडमिनिस्ट्रेटर ने तीन जनवरी को बच्चों के वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की थी। लक्ष्यदीप के कलेक्टर और सचिव द्वारा जारी लेटर के अनुसार, राज्य में 15 से 18 साल तक के 3492 बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ वैक्सीन (Covid Vaccine ) ही सबसे बड़ा हथियार है। 3 जनवरी से देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की डोज (vaccination of children) दी जा रही है। इस कड़ी में  लक्ष्यदीप (Lakshadweep ) में 100 फीसदी बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। लक्ष्यदीप ऐसा करने वाला देश का पहले केन्द्रशासित और राज्य है। अभी तक किसी भी राज्य में बच्चों को 100 फीसदी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। 

लक्षद्वीप के एडमिनिस्ट्रेटर ने तीन जनवरी को बच्चों के वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की थी। लक्ष्यदीप के कलेक्टर और सचिव द्वारा जारी लेटर के अनुसार, राज्य में 15 से 18 साल तक के 3492 बच्चों को वैक्सीन दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूल के साथ-साथ हर जगह पर कैंपेन चलाए गए थे। इसके साथ ही अब लक्ष्यदीप में बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। 

देश में अब तक वैक्सीनेशन
पिछले 24 घंटों में 92 लाख से अधिक (92,07,700) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 152.89 करोड़ (1,51,89,70,294) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,63,81,175 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है।

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 156.71 करोड़ से अधिक (1,56,71,24,055) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.11 करोड़ से अधिक (17,11,31,206) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

इसे भी पढ़ें- Javed Akhtar औऱ पाकिस्तानी पीएम imran Khan ke tweet me दिखा गजब का 'तालमेल', दोनों के निशाने पर PM Modi

Live Update: दिल्ली में हर घंटे एक मौत, 21 हजार से ज्यादा नए केस, PM मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते