
नई दिल्ली. गीतकार जावेद अख्तर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक (Narendra Modi Security Breach) को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मनगढ़ंत बताया है। इससे भी बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imaran Khan) ने पीएम मोदी को लेकर जिस तरह का ट्वीट किया है उसी तरह का ट्वीट जावेद अख्तर ने भी किया है। अब यह ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दोनों ने धर्म ससंद का मुद्दा उठाया है और दोनों के ट्वीट में बहुत समानताएं हैं। पहले इमरान खान ने ट्वीट किया है फिर जावेद अख्तर ने।
क्या कहा जावेद अख्तर ने
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पर एक अस्पष्ट और कई लोगों द्वारा काल्पनिक बताए जा रहे खतरे पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और इस पर विचार-विमर्श किया। वो एक LMGs (लाइट मशीनगन) से सुसज्जित बॉडीगार्ड्स के घेरे में बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे हुए थे। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 करोड़ भारतीयों पर नरसंहार के खतरे पर एक शब्द भी नहीं कहा। क्यों मिस्टर मोदी?
अब इमरान खान का ट्वीट देखिए
मोदी सरकार की चरमपंथी विचारधारा के तहत, भारत में सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों को हिंदुत्व समूहों द्वारा टारगेट किया जा रहा है। इमरान खान ने आगे ट्वीट में लिखा- भारत में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से 20 करोड़ मुस्लिम समुदाय के नरसंहार के लिए दिसंबर में एक चरमपंथी हिंदुत्व सम्मेलन के आह्वान पर मोदी सरकार की निरंतर चुप्पी सवाल उठाती है कि क्या भाजपा सरकार इस आह्वान का समर्थन करती है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इस पर ध्यान दे और कार्रवाई करे।'
क्या है मामला
हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर को आयोजित धर्म संसद में हिंदुत्व को लेकर साधु-संतों के विवादित भाषणों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने, मुस्लिम प्रधानमंत्री न बनने देने, मुस्लिम आबादी न बढ़ने देने समेत धर्म की रक्षा के नाम पर विवादित भाषण देते हुए साधु-संत दिखाई देते हैं।
किसने किया ट्वीट
जावेद अख्तर और इमरान खान की समानता वाले इस ट्वीट को एक न्यूज एंकर ने शेयर किया है। न्यूज एंकर के द्वारा ये फोटो शेयर होने के बाद अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से की थी मुलाकात
बीते बुधवार को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिरोजपुर में दौरा था। भारी बारिश के कारण पीएम को सड़क मार्ग से जाना पड़ा लेकिन इस दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर दूर रास्ते में प्रदर्शनकारी मिल गए जिस कारण उनका काफिला तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है। इस घटना की पूरी जानकारी देने के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी।
इसे भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Covid Update: 7 डॉक्टरों की टीम कर रही लता मंगेशकर का इलाज, सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे लोग