असम: डिब्रूगढ़ में 17 लाख रुपए में खुला गायों का अस्पताल, 30 किमी. के दायरे में मिलेंगी सेवाएं

Published : Nov 23, 2020, 08:20 AM ISTUpdated : Nov 23, 2020, 10:34 AM IST
असम: डिब्रूगढ़ में 17 लाख रुपए में खुला गायों का अस्पताल, 30 किमी. के दायरे में मिलेंगी सेवाएं

सार

असम के डिब्रूगढ़ में काऊ शेल्टर ने रविवार को गोपाष्टमी के अवसर पर पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल का उद्घाटन किया। सुरभि आरोग्यशाला नाम का यह अस्पताल श्री गोपाल गौशाला द्वारा 17 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। श्री गोपाल गौशाला के प्रबंधक निर्मल बेदिया ने कहा कि गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर हमने पूर्वोत्तर में गायों के लिए पहले अस्पताल का उद्घाटन किया है। अस्पताल 30 किमी के दायरे में सेवाएं देगा। अभी यहां में 368 गाय हैं। 

नई दिल्ली. असम के डिब्रूगढ़ में काऊ शेल्टर ने रविवार को गोपाष्टमी के अवसर पर पूर्वोत्तर के पहले गाय अस्पताल का उद्घाटन किया। सुरभि आरोग्यशाला नाम का यह अस्पताल श्री गोपाल गौशाला द्वारा 17 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। श्री गोपाल गौशाला के प्रबंधक निर्मल बेदिया ने कहा कि गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर हमने पूर्वोत्तर में गायों के लिए पहले अस्पताल का उद्घाटन किया है। अस्पताल 30 किमी के दायरे में सेवाएं देगा। अभी यहां में 368 गाय हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला