कश्मीर: हालात को लेकर चर्चा कराने की मांग, माकपा सांसद ने राज्यसभा में दिया कार्य स्थगन का नोटिस

करीम ने इसे तात्कालिक महत्व का विषय बताते हुए सभापति से इस पर नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग की है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 8:29 AM IST

नई दिल्ली: माकपा के राज्यसभा सदस्य इलामारम करीम ने कश्मीर में हालात सामान्य नहीं होने के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को उच्च सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। करीम ने सोमवार को सदन की कार्यवाही के प्रक्रिया संबंधी नियम 267 के तहत भेजे गए नोटिस में सदन की कार्यवाही को स्थगित कर कश्मीर के हालात पर चर्चा कराने का अनुरोध किया है।

नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग 

करीम ने कहा कि जम्मू कश्मीर को संघ शासित क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद अब तक इस क्षेत्र के हालात सामान्य नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से इलाके के लोग संचार साधनों से कटे हुए हैं और राज्य के लगभग सभी प्रमुख नेता नजरबंद हैं । इससे साफ है कि कश्मीर के लोगों के मूल अधिकारों की बहाली सुनिश्चित नहीं हो पाई है।

करीम ने इसे तात्कालिक महत्व का विषय बताते हुए सभापति से इस पर नियम 267 के तहत चर्चा कराने की मांग की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!