केजरीवाल के बंगले के निर्माण में शाहखर्ची करने वाले 3 इंजीनियरों सहित 7 सस्पेंड

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के नवीनीकरण में अनियमितताओं के आरोप में पीडब्ल्यूडी ने तीन इंजीनियरों सहित सात अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि इन इंजीनियरों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए लागत में वृद्धि की अनुमति दी।

CPWD big action against Engineers: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के नवीनीकरण में शामिल पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियर्स पर सीपीडब्ल्यूडी ने बड़ी कार्रवाई की है। तीनों आरोपी इंजीनियर्स सहित सात अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इंजीनियर्स पर नवीनीकरण में कथित तौर पर अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप है। आरोप है कि संशोधन के नाम पर इन इंजीनियर्स ने अरविंद केजरीवाल के कहने पर नियमों का उल्लंघन करने के साथ लागत में वृद्धि की अनुमति दी थी। इस साजिश में इनके साथ चार अन्य भी शामिल रहे। इन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया है।

इन तीन इंजीनियरों को किया गया सस्पेंड

Latest Videos

केजरीवाल के सरकारी आवास के नवीनीकरण में अनियमितताओं के आरोप में इंजीनियर प्रदीप कुमार परमार, इंजीनियर अभिषेक राज और ईं.अशोक कुमार राजदेव को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा शामिल चार अन्य अधिकारी भी सस्पेंड किए गए हैं। ईं.परमार फिलहाल असम के गुवाहाटी में पोस्टेड हैं तो ईं.अभिषेक राज पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में तैनात हैं।

पीडब्ल्यूडी मंत्री के निर्देश पर करोड़ों हुए खर्च

विजिलेंस का दावा है कि इन इंजीनियरों ने कथित तौर पर दिल्ली के लोकनिर्माण मंत्री के साथ मिलीभगत कर अत्यावश्यक सेक्शन का उपयोग करके दिल्ली सीएम के बंगले के नवीनीकरण की अनुमति दी थी। जबकि देश कोरोना से जूझ रहा था और ऐसी कोई आवश्यकता नहीं थी। यह अनुमति तब दी गई जब वित्त विभाग ने महामारी की वजह से खर्च कम करने का आदेश सभी विभागों को दिया था। विजिलेंस के अनुसार, पुरानी इमारत को गिराकर नई इमारत का निर्माण और खर्च में अनावश्यक वृद्धि पीडब्ल्यूडी मंत्री के निर्देश पर किया गया था।

सतर्कता विभाग ने बताया कि इंटीरियर्स में बदलाव, बेहतर कैटेगरी के पत्थर के फर्श, बेहतरीन लकड़ी के दरवाजे, ऑटोमेटिक स्लाइडिंग ग्लास दरवाजे आदि के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। सीबीआई इस पूरे मामले की अब जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:

क्या खत्म होगा SC/ST आरक्षण? खड़गे ने क्रीमीलेयर पर सरकार को घेरा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह