
Cabinet Secretary appointment: केंद्र में नए कैबिनेट सेक्रेटरी का अप्वाइंटमेंट कर दिया गया है। तमिलनाडु कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन को देश का नया कैबिनेट सचिव बनाया गया है। वह निवर्तमान कैबिनेट सचिव राजीब गौबा की जगह लेंगे।राजीव गौबा 30 अगस्त को रिटायर होंगे। सोमनाथन की नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।
दो साल के लिए कैबिनेट सचिव
फाइनेंस सेक्रेटरी सोमनाथन को दो साल के लिए कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 30 अगस्त से शुरू होगा। कैबिनेट सचिव का कार्यभार संभालने के पहले वह कैबिनेट सचिवालय में बतौर ओएसडी कार्य करेंगे। नए कैबिनेट सेक्रेटरी की नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 30.08.2024 से दो साल के कार्यकाल के लिए टीवी सोमनाथन, आईएएस की कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
1987 बैच के आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन कारपोरेट मंत्रालय में 2010-11 में ज्वाइंट सेक्रेटरी और 2015 से 2017 तक प्रधानमंत्री के ज्वाइंट सचिव? अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं।
तमिलनाडु में विभिन्न सीनियर पदों पर रहे
सोमनाथ, तमिलनाडु सरकार में भी विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। वह राज्य सरकार में वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी, ज्वाइंट विजिलेंस कमिश्नर, मुख्यमंत्री के सचिव, मेट्रो वाटर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिव और कमर्शियल टैक्सेस के कमिश्नर रह चुके हैं।
1996 में वर्ल्ड बैंक किया था ज्वाइन
टीवी सोमनाथन ने 1996 में वर्ल्ड बैंक ज्वाइन किया। वहां वह यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के फाइनेंशियल इकोनॉमिस्ट के तौर पर रहे। 2000 में वह वर्ल्ड बैंक के सबसे युवा सेक्टर मैनेजर के रूप में प्रमोट हुए। उनको वर्ल्ड बैंक ने बजट पॉलिसी ग्रुप का मैनेजर बनाया। 2011 से 2015 तक वह वर्ल्ड बैंक में डायरेक्टर रहे।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स तो अर्थशास्त्र में पीएचडी
सोमनाथन, अर्थशास्त्र में पीएचडी हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।
यह भी पढ़ें:
केजरीवाल के बंगले के निर्माण में शाहखर्ची करने वाले 3 इंजीनियरों सहित 7 सस्पेंड
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.