जामिया कैंपस पहुंची क्राइम ब्रांच टीम, यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के CCTV फुटेज सामने आने के बाद जांच तेज

Published : Feb 18, 2020, 06:41 PM ISTUpdated : Feb 18, 2020, 06:42 PM IST
जामिया कैंपस पहुंची क्राइम ब्रांच टीम, यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के CCTV फुटेज सामने आने के बाद जांच तेज

सार

जामिया हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव, एसीपी संदीप लांबा और अन्य अधिकारी कैंपस में पहुंचे। 

नई दिल्ली. जामिया हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव, एसीपी संदीप लांबा और अन्य अधिकारी कैंपस में पहुंचे। 15 दिसंबर को जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने सीएए के विरोध में प्रदर्शन किया था। इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। कई वीडियो सामने आए, जिसमें दिखा कि दिल्ली पुलिस ने हॉस्टल से खींच-खींचकर बच्चों को पीटा। इस दौरान कई छात्रों ने आंख में चोट लगने और हाथ-पैर टूटने के आरोप लगाए।

एक के बाद एक आए कई सीसीटीवी फुटेज
- जामिया में हिंसा के करीब 2 महीने बाद एक के बाद एक कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए। पहला वीडियो 15 फरवरी को आया। यह 29 सेकंड का था। इसमें दिखा, कुछ छात्र लाइब्रेरी के अंदर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। उनमें से कुछ के मुंह पकड़े से ढंके हुए हैं। इतने में वहां पुलिस पहुचती है और वहां पढ़ रहे बच्चों को पीटना शुरू कर देती है। कुछ बच्चे छिपने के लिए कुर्सियों के नीचे छिपते हैं।

- पहले वीडियो के कुछ देर बाद दूसरा वीडियो भी वायरल होने लगता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे वीडियो में दिखता है कि कुछ बच्चे दौड़ते भागते एक कमरे (लाइब्रेरी) में घुसते हैं। इनमें से कुछ के हाथों में पत्थर जैसा कुछ दिख रहा होता है। कुछ के मुंह पर कपड़ा बंधा है।

- तीसरा वीडियो 1.30 मिनट का है। इसमें 8 से 10 छात्र एक बालकनी से झांकते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ से एक छात्र भागते हुए आता है। इसमें कुछ छात्र दिखते हैं, जिनके हाथ में कुछ दिख रहा है। हालांकि कुछ लोग इसे पत्थर कह रहे हैं।

- चौथा वीडियो सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। इसमें पहले तो कुछ छात्र एक कमरे में घुसते हैं। कुछ वहां पहले से मौजूद रहते हैं। अंदर घुसने के बाद वह वहां मौजूद बेंच और कुर्सियों से दरवाजा बंद करने लगते हैं। कुछ देर बाद यहां वर्दी में कुछ लोग हाथ में डंडे लिए आते हैं। वह सबको बाहर की ओर खदेड़ते हैं। कई लड़कियां हाथ जोड़े दरवाजे से बाहर निकलती दिख रही हैं। इतने में ही वहां मौजूद पुलिसवाले उनपर लाठियां भाजना शुरू कर देते हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर, जिन पर तालिबान ने जताया भरोसा?
फोन बंद हुआ…कैश भी नहीं था, फिर दिल्ली के ऑटो वाले ने जो किया वो दिल जीत लेगा, स्टोरी वायरल