
Raghav Chadha Crow Attack. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर संसद के बाहर कौवे ने अटैक कर दिया। इस पर दिल्ली बीजेपी ने मजाकिया तंज कसा कि झूठ बोले, कौवा काटे और चड्ढा की तस्वीरें शेयर कर दीं। बाद में सांसद राघव चड्ढा ने भी पलटवार किया और दिलीप कुमार की फेमस मूवी का गाना हंस चुगेगा दाना दुनका, कौवा मोती खाएगा के साथ जबरदस्त पलटवार किया है।
दिल्ली बीजेपी ने उड़ाई राघव चड्ढा की खिल्ली
दिल्ली बीजेपी ने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर राघव चड्ढा की तीन तस्वीरों का एक कोलॉज शेयर किया और कैप्शन लिखा कि झूठ बोले, कौवा काटे। देखते ही देखते यह तस्वीरें वायरल हो गईं। इसमें देखा जा सकता है कि संसद भवन के बाहर राघव किसी से फोन पर बात कर रहे हैं, तभी उनके सिर के उपर से एक कौवा अटैक कर देता है। बस फिर क्या था दिल्ली बीजेपी ने इसे हथियार बना लिया और लिखा कि झूठ बोले कौवा काटे अभी तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया। बीजेपी के नेता तेंजिदर पाल सिंह बग्गा ने भी इस फोटो पर राघव चड्ढा की खिल्ली उड़ाई।
जानिए राघव चड्ढा ने क्या जवाब दिया है
जब बग्गा ने आप नेता का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि कौवे के भीषण हमले की खबर से मेरा दिल बहुत व्यथित है। आशा है कि आप स्वस्थ होंगे। इसके बाद राघव ने मोर्चा संभाला और पलटवार किया। उन्होंने एक्स किया कि रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका, कौवा मोती खाएगा। राघव ने भी बीजेपी को घेरते हुए लिखा कि अभी तक यह सुना था लेकिन आज देख भी लिया।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.