Fact Check: पक्षी ने पहराया तिरंगा, जानें क्या है इस वायरल वीडियो का सच

केरल के एक स्कूल में एक कौवे द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के शीर्षक के तहत एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो की असली सच्चाई यहां दी गई है।

बेंगलुरु: इंटरनेट पर एक पक्षी द्वारा ध्वजारोहण किए जाने का दावा करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। कैमरा एंगल में एक कौवा आता हुआ और ध्वजारोहण करता हुआ दिखाई देता है। 15 अगस्त को भारत ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। स्वतंत्रता दिवस का मतलब है स्कूली बच्चों का उत्साह बढ़ जाता है। सफेद वर्दी पहनकर सुबह ही स्कूल आना और सभी के साथ मिलकर ध्वजारोहण करना अपने में ही एक अलग ही खुशी होती है। 78वां स्वतंत्रता दिवस भारत मना रहा है, लेकिन कहीं न कहीं तिरंगे को उल्टा फहराने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। कई जगहों पर झंडा कसकर बंधा होने के कारण नीचे से धागा खींचने पर वह खुलता नहीं है। आखिर में झंडे के खंभे पर चढ़कर ही ध्वजारोहण किया जाता है। 

तिरंगे को कैसे, कब फहराना है, इसके नियम हैं। इसी तरह झंडे को कैसे मोड़ा जाए, इसके बारे में भी नियम हैं। उन नियमों के अनुसार ही झंडा बांधने पर ही नीचे का धागा खींचने पर वह खुलता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक स्कूल में लगे खंभे पर बंधे झंडे को एक पक्षी ने खोला है। वीडियो की शुरुआत में शिक्षक नीचे से झंडे से बंधे धागे को खींचते हैं। लेकिन झंडा नहीं खुलता। तभी झंडे के खंभे के पास आता हुआ पक्षी झंडा फहराने में मदद करता है। 

Latest Videos

शिल्पा नाम की एक यूजर ने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। झंडा फहराने के लिए जैसे ही रस्सी खींची जाती है, झंडा फंस जाता है। जैसे ही झंडा ऊपर जाकर फंसता है, एक कौवा झंडे को खोलने में मदद करता है। वीडियो देखने के बाद नेटिज़न्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे अद्भुत बताया है। बताया जा रहा है कि यह घटना केरल के एक स्कूल की है। 

फैक्ट चेक

इस वीडियो का फैक्ट चेक करके  राष्ट्रीय  मीडिया ने रिपोर्ट की है। वायरल और ओरिजिनल दोनों वीडियो को एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। पक्षी ने आकर ध्वजारोहण नहीं किया है। कैमरा एंगल की वजह से हमें ऐसा लग रहा है। दरअसल, ध्वजारोहण के समय झंडे के खंभे के बिल्कुल सीध में एक नारियल का पेड़ है, जिस पर आकर पक्षी बैठ जाता है। जैसे ही झंडा ऊपर जाता है  पक्षी भी पेड़ से उड़कर चला जाता है, जिसे वीडियो में देखा जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025