जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दर्दनाक हादसा, CRPF जवानों से भरी बस खाई में गिरी, कई घायल

Published : Aug 07, 2025, 12:05 PM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 12:16 PM IST
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हादसा

सार

CRPF Bus Accident In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सीआरपीएफ के 23 जवानों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है।

CRPF Bus Accident In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 7 अगस्त को बड़ा हादसा हो गया। सीआरपीएफ के 23 जवानों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। यह हादसा खंदर कुड़वा रोड पर बसंतगढ़ के पास हुआ, जब बस का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई जवानों के मारे जाने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मौके पर राहत टीमें पहुंच चुकी हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जताई चिंता

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "उधमपुर में सीआरपीएफ वाहन के हादसे की खबर बेहद दुखद है। बस में हमारे बहादुर जवान सवार थे। मैंने अभी उपायुक्त सलोनी राय से बात की है, जो खुद हालात पर नजर रख रही हैं और मुझे अपडेट दे रही हैं।"

 

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?