
CRPF Bus Accident In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 7 अगस्त को बड़ा हादसा हो गया। सीआरपीएफ के 23 जवानों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। यह हादसा खंदर कुड़वा रोड पर बसंतगढ़ के पास हुआ, जब बस का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई जवानों के मारे जाने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। मौके पर राहत टीमें पहुंच चुकी हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "उधमपुर में सीआरपीएफ वाहन के हादसे की खबर बेहद दुखद है। बस में हमारे बहादुर जवान सवार थे। मैंने अभी उपायुक्त सलोनी राय से बात की है, जो खुद हालात पर नजर रख रही हैं और मुझे अपडेट दे रही हैं।"