Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए नमांकन प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगा मतदान

Published : Aug 07, 2025, 11:28 AM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 11:29 AM IST
नए उपराष्ट्रपति का चुनाव

सार

Vice President Election: 7 अगस्त को सरकार की तरफ से जारी नोटिस में चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 

Vice President Election: देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने 7 अगस्त 2025 को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह चुनाव 9 सितंबर को होगा। बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हो गया था, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि अब देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।

9 सितंबर को होगा चुनाव

चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार 21 अगस्त 2025 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 22 अगस्त को ये चेक किया जाएगा कि नामांकन सही तरीके से भरा गया है या नहीं। अगर कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ना चाहता, तो वह 25 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत जैसे रूसी तेल खरीदारों पर टैरिफ लगा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे ट्रंप, जानें कैसे

21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था। लेकिन अब भारतीय संविधान के अनुसार अगर किसी उपराष्ट्रपति का चुनाव कार्यकाल के बीच में होता है, तो नए चुने गए उपराष्ट्रपति को पूरा पांच साल का कार्यकाल मिलता है। 

उपराष्ट्रपति पद के लिए तय की गई योग्यता के अनुसार, उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है। उसकी उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिए और वह राज्यसभा का सदस्य बनने के योग्य होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार किसी भी सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें