कुड्डालोर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, INC प्रत्याशी M.K. Vishnuprasad बड़ी अंतर से जीते, DMDK के प्रत्याशी को दी मात

Published : Jun 04, 2024, 05:58 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 10:24 PM IST
CUDDALORE

सार

Cuddalore लोकसभा सीट पर INC प्रत्याशी M.K. Vishnuprasad ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने DMDK के प्रत्याशी पी. सिवाकोझुंडु को 1 लाख 85 हजार 896 वोट से हराया है।   

CUDDALORE Lok Sabha Election Result 2024: Cuddalore लोकसभा सीट पर INC प्रत्याशी M.K. Vishnuprasad ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने DMDK के प्रत्याशी पी. सिवाकोझुंडु को 1 लाख 85 हजार 896 वोट से हराया है।

कुड्डालोर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- T.R.V.S. Ramesh (DMK) को 2019 के कुड्डालोर चुनाव में मिली थी जीत

- रमेश ने 2019 के लोकसभा इलेक्शन में 42cr. की संपत्ती घोषित की, कर्ज 10cr.

- 2014 के लोकसभा चुनाव ADMK के प्रत्याशी ए. अरुणमोझीथेवन बने थे विनर

- ए. अरुणमोझीथेवन के पास 2014 में कुल प्रॉपर्टी 1cr. थी, 11 केस दर्ज था

- कांग्रेस ने 2009 का चुनाव जीता, एस. अलागिरी को मिला जनता का आर्शीवाद

- एस. अलागिरी ने 2009 में अपनी संपत्ती 1 करोड़ और कर्ज 7 करोड़ बताया था

- 2004 में इस सीट पर द्रमुक का कब्जा था, वेंकटपति के ने दर्ज की थी जीत

- वेंकटपति के पास 2004 में कुल दौलत 36 लाख रु. थी, 5 केस दर्ज था

नोटः कुड्डालोर संसदीय चुनाव 2019 में 1364038 मतदाता, जबकि 2014 में 1247908 वोटर थे। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार टीआरवीएस रमेश 522160 वोट पाकर 2019 में सांसद चुने गए। उन्होंने पट्टाली मक्कल काची के उम्मीदवार डॉ. आर गोविंदासामी को हराया था। उन्हें 378177 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में कुड्डालोर सीट पर ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम का कब्जा था। उम्मीदवार अरुणमोझीथेवन ए. को 481429 वोट, जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार नंदगोपालकृष्ण नान के. को 278304 वोट मिला था।

कुड्डालोर लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं- टिट्टाकुडी (एससी), वृद्धाचलम, नेयवेली, कड्डलूर, पनरूति और कुरिंजीपड़ी. कुड्डालोर लोकसभा सीट एक समय कांग्रेस की गढ़ मानी जाती थी। 1951 से अब तक इस सीट पर कांग्रेस ने 7 बार जीत हासिल कर चुकी है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन
ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा