
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होता दिखाई दे रहा है, लेकिन तीसरी लहर को लेकर चेतावनी लगातार दी जा रही है। अगर पिछले 24 घंटे का आंकड़ा देखें, तो भारत में 44000 के करीब नए केस सामने आए हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार 50000 से नीचे मामले आ रहे हैं। बीते दिन 737 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे अधिक 156 महाराष्ट्र और 146 केरल में सामने आईं। इससे पहले 7 अप्रैल को 684 मरीजों ने जान गंवाई थी। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 100 देशों में कोरोना के खतरनाक वेरिएंट डेल्टा मिलने की पुष्टि की है।
एक्टिव केस 5 लाख से कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम रिपोर्ट हुईं। बीते 5 दिनों में 2.25 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.62% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.06% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35% है।
यह है देश का ताजा आंकड़ा
देश में अब तक 3.05 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 57 हजार से अधिक लोग ठीक हुए। अब तक 2.95 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.01 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय देश में 4.90 लाख एक्टिव केस हैं।
देश में वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 43,99,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,46,11,291 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें
GOOD NEWS: थर्ड फेज के ट्रायल में ओवरऑल 77.8% असरकारक मिली कोवैक्सिन, डेल्टा वेरिएंट से भी करेगी सुरक्षा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.