हफ्तेभर से लगातार 50000 से नीचे केस, मौतें भी लगातार 1000 के नीचे, लेकिन सावधानी फिर भी रखें

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। पिछले 8 दिनों से लगातार 50000 से नीचे नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं, कई दिनों से मौतें भी 1000 से नीचे हैं।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होता दिखाई दे रहा है, लेकिन तीसरी लहर को लेकर चेतावनी लगातार दी जा रही है। अगर पिछले 24 घंटे का आंकड़ा देखें, तो भारत में 44000 के करीब नए केस सामने आए हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार 50000 से नीचे मामले आ रहे हैं। बीते दिन 737 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे अधिक 156 महाराष्ट्र और 146 केरल में सामने आईं। इससे पहले 7 अप्रैल को 684 मरीजों ने जान गंवाई थी। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 100 देशों में कोरोना के खतरनाक वेरिएंट डेल्टा मिलने की पुष्टि की है।

एक्टिव केस 5 लाख से कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम रिपोर्ट हुईं। बीते 5 दिनों में 2.25 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.62% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.06% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35% है। 

Latest Videos

यह है देश का ताजा आंकड़ा
देश में अब तक 3.05 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 57 हजार से अधिक लोग ठीक हुए। अब तक 2.95 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.01 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय देश में 4.90 लाख एक्टिव केस हैं।

देश में वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 43,99,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,46,11,291 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें
GOOD NEWS: थर्ड फेज के ट्रायल में ओवरऑल 77.8% असरकारक मिली कोवैक्सिन, डेल्टा वेरिएंट से भी करेगी सुरक्षा

 

pic.twitter.com/j21YJpnu8j

 

pic.twitter.com/is81UmS7yM

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज