कोविड-19 से रहें ALERT, 24 घंटे में 113 की मौत, 23 राज्यों में एक्टिव केस बढ़े

Published : Feb 28, 2021, 11:14 AM ISTUpdated : Feb 28, 2021, 02:57 PM IST
कोविड-19 से रहें ALERT, 24 घंटे में 113 की मौत, 23 राज्यों में एक्टिव केस बढ़े

सार

कोरोना को लेकर जो लोग लापरवाह हो चुके हैं, उन्हें अलर्ट रहना होगा! देश में पिछले 24 घंटे में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक्टिव केस बढ़ गए हैं। वहीं, 113 लोगों की मौत की खबर है। इसी दरमियान देशभर में 16, 752 नए केस सामने आए हैं।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही फिर से भारी पड़ती दिखाई दे रही है। लॉकडाउन खत्म करने या ढील देने के बाद लोगों ने समझ लिया है कि कोरोना खत्म हो गया, लेकिन यह एक बड़ी गलती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 16, 752 नये केस सामने आए हैं। वहीं इस दरमियान 113 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि इस दौरान 11, 718 ठीक होकर घर भी गए। इस बीच देशभर में 1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो रहा है। इसमें 12 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। इसमें 45 साल से ऊपर के बीमार लोगों और 60 साल से ज्यादा के सभी लोगों को टीका लगेगा। इस बीच पुणे में 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं। वहीं, पुणे के मेयर ऑफिस से जारी आदेश के अनुसार रात 11 से सुबह 6 बजे तक पब्लिक मूवमेंट की परमिशन नहीं होगी। जरूरी काम से ही कोई बाहर निकल सकेगा।

जानें नया हाल...

  • देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 96 हजार 731 को पार कर चुकी है। इसमें से 1 करोड़ 7 लाख, 75 हजार 169 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं।
  • देश में इस समय 1 लाख, 64 हजार 511 एक्टिव केस हैं। कोरोना के कारण अब तक 1 लाख, 57 हजार 51(प्लस) से मौतें हो चुकी हैं। 
  • इस बीच देशभर में 1 करोड़, 43 लाख 1, 266 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
  • कोरोना संक्रमण को रोकने ओडिशा सरकार ने पांच राज्यों-महाराष्ट्र, केरल, मप्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री एन किशोर दास ने बताया कि सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग होगी। सिम्पटम्स पाए जाने पर एंटीजन टेस्ट होगा। अगर कोई संक्रमित मिला, तो उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा।
  • झारखंड सरकार ने भी केरल और महाराष्ट्र से आने वालों की रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग होगी।
  • महाराष्ट्र में लगातार केस बढ़ रहे हैं। यहां लगातार चौथे दिन 8,623 नए केस मिले।
  • 1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू होगा। यह टीका करीब 12 हजार सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फ्री लगेगा। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए 250 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।
  • कोरोना वैक्सीनेशन में भाग लेने के लिए आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। कोविन (CoWIN) ऐप के वेब पोर्टल (cowin.gov.in) के साथ ही IVRS और कॉल सेंटर भी रजिस्ट्रेशन होंगे। भारत के 6 लाख गांवों में स्थित करीब 2.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सेवा केंद्र) पर भी रजिस्ट्रेशन होगा।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली