कोविड-19 से रहें ALERT, 24 घंटे में 113 की मौत, 23 राज्यों में एक्टिव केस बढ़े

कोरोना को लेकर जो लोग लापरवाह हो चुके हैं, उन्हें अलर्ट रहना होगा! देश में पिछले 24 घंटे में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक्टिव केस बढ़ गए हैं। वहीं, 113 लोगों की मौत की खबर है। इसी दरमियान देशभर में 16, 752 नए केस सामने आए हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Feb 28, 2021 5:44 AM IST / Updated: Feb 28 2021, 02:57 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही फिर से भारी पड़ती दिखाई दे रही है। लॉकडाउन खत्म करने या ढील देने के बाद लोगों ने समझ लिया है कि कोरोना खत्म हो गया, लेकिन यह एक बड़ी गलती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 16, 752 नये केस सामने आए हैं। वहीं इस दरमियान 113 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि इस दौरान 11, 718 ठीक होकर घर भी गए। इस बीच देशभर में 1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो रहा है। इसमें 12 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। इसमें 45 साल से ऊपर के बीमार लोगों और 60 साल से ज्यादा के सभी लोगों को टीका लगेगा। इस बीच पुणे में 14 मार्च तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं। वहीं, पुणे के मेयर ऑफिस से जारी आदेश के अनुसार रात 11 से सुबह 6 बजे तक पब्लिक मूवमेंट की परमिशन नहीं होगी। जरूरी काम से ही कोई बाहर निकल सकेगा।

जानें नया हाल...

Share this article
click me!