दिल्ली को वायु प्रदूषण से राहत, लेकिन अब धूलभरी आंधियों ने बिगाड़ी मुंबई की हवा; जानिए क्या है इसकी वजह

मौसम में बदलाव के चलते दिल्ली में ओवरऑल वायु प्रदूषण(Delhi air pollution) में खासी कमी आई है, लेकिन मुंबई में धूलभरी आंधियों ने हवा खराब कर दी है। SAFAR के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को ओवरऑल 100 के अंदर रहा, लेकिन मुंबई में यही ओवरऑल 150 के करीब दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली/ मुंबई.मौसम में बदलाव के चलते दिल्ली में ओवरऑल वायु प्रदूषण(Delhi air pollution) में खासी कमी आई है, लेकिन मुंबई में धूलभरी आंधियों ने हवा खराब कर दी है। SAFAR के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार को ओवरऑल 100 के अंदर रहा, लेकिन मुंबई में यही ओवरऑल 150 के करीब दर्ज किया गया है। पिछले एक महीने में मुंबई में लगातार तीसरी बार धूल भरी आंधी के कारण वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ है।

दिल्ली में बारिश के कारण प्रदूषण कम हुआ
 मौसम में बदलाव के कारण दिल्ली को वायु प्रदूषण से बहुत हद तक निजात मिली है। बारिश के चलते AQI कम दर्ज किया गया। रविवार को यह महज 92 था। दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण के साथ जल प्रदूषण रोकने की दिशा में भी कदम उठा रही है। दिल्ली विकास प्राधिकरण नालों के पानी को शुद्ध करके उनका उपयोग पार्कों में करने की योजना बना रही है। इससे निश्चय ही पर्यावरण का नुकसान रुकेगा और जल-वायु प्रदूषण सबसे निजात मिलेगी। दिल्ली में 11,258 एकड़ में डीडीए के 787 पार्क हैं। इनके लिए रोज 343 लाख लीटर पानी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हर पार्क में बोरवेल कराना पड़ते हैं, जिनसे भूजल के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। इस दिशा में पहल करते हुए DDA ने पार्कों के पास से निकले नालों के पानी के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(STP) की योजना बनाई है। अब तक करीब 35 पार्कों में ये प्लांट लगाए जा चुके हैं। 2021-22 के बजट में डीडीए ने इसके लिए 70 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। 2022-23 के बजट में 7.90 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उधर,दिल्ली सरकार IIT दिल्ली और IIT कानपुर के साथ मिलकर वायु प्रदूषण रोकने की दिशा में कार्ययोजना तैयार कर रही है। इससे 7 दिनों की प्रति घंटे के आधार पर प्रदूषण का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा। इस संबंध में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) और दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली के साथ एक बैठक की थी। 

Latest Videos

अरब देशों से आती हैं मुंबई में धूलभरी आंधियां
मुंबई में अरब देशें से आतीं धूलभरी आधियों को वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार माना जाता है। जनवरी में भी ऐसा ही हुआ था। मुंबई में सऊदी अरब, ईरान, इराक,तुर्की, कतर, बहरीन, मिस्र, इजरायल, यूएई, यमन, साइप्रस, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, ओमान आदि देशों से धूलभर आंधियां आती हैं। इससे वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार समुद्र के किनारे होने से मुंबई में तेज हवाएं प्रदूषण को दूर करती रहती हैं, लेकिन धूलभरी आंधी, नमी और ठंडी हवा स्थानीय उत्सर्जन(स्थानीय प्रदूषण) की वजह से धूल को हवा में रोककर रखते हैं। इससे प्रदूषण बढ़ जाता है।

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
वायु प्रदूषण का मतलब हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य गैसों व धूलकणों के विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक होना है। वायु प्रदूषण के सूचकांक को संख्या में बदलकर एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाया जाता है। इससे पता चलता है कि हवा कितनी शुद्ध या खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के छह कैटेगरी हैं।

अच्छा (0–50)- इसका मतलब है कि हवा साफ है। इससे सेहत पर खराब असर नहीं पड़ेगा। 

संतोषजनक (51–100)- संवेदनशील लोगों को सांस लेने में मामूली दिक्कत हो सकती है।

मध्यम प्रदूषित (101–200)- अस्थमा जैसे फेफड़े की बीमारी वाले लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। हृदय रोग वाले लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो सकती है। 

खराब (201–300)- लंबे समय तक संपर्क में रहने वाले लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। हृदय रोग वाले लोगों को परेशानी हो सकती है।

बहुत खराब (301–400)- लंबे समय तक संपर्क में रहने वाले लोगों में सांस की बीमारी हो सकती है। फेफड़े और हृदय रोग वाले लोगों में प्रभाव अधिक स्पष्ट हो सकता है।

गंभीर रूप से खराब  (401-500) - स्वस्थ लोगों में भी श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें
खबर खेती की : मार्केट में इस रंग-बिरंगे फूल की जबरदस्त डिमांड, लाखों रुपये का मुनाफा, यहां समझें बारीकियां
प्रधानमंत्री मोदी ने सद्गुरु को दी महाशिवरात्रि की बधाई, आदियोगी से मानवजाति के लिए मांगा आशीर्वाद
Mann ki baat : इस बार वोकल फॉर लोकल होली मनाएं, यह आपके आसपास रहने वालों के जीवन में रंग भर देगा : मोदी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News