मोदी ने लगवाया AIIMS में COVID 19 का सेकंड डोज, लोगों से कहा-आप भी रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवाएं

लोगों की लापरवाहियां कोरोना संक्रमण को तेजी से फैलने में मदद कर रही हैं। बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1.26 लाख नए केस आए हैं। पिछले साल संक्रमण शुरू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी पकड़ रहा है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIIMS जाकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन अभियान भी गति पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के एम्स में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इसकी जानकारी उन्होंने ट़्वीट करके दी। पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिये लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। मोदी ने कहा-''आज AIIMS में मुझे कोरोना वैक्सीन की मेरी दूसरी खुराक मिली। टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन लगवाएं।

इससे पहले मोदी ने एम्स में ही 1 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। सेकंड डोज पुडुचेरी की रहने वाली नर्स पी निवेदा और पंजाब की निशा शर्मा ने दी। मोदी को पहली डोज भी नर्स पी निवेदा ने लगाई थी। पीएम ने बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाई है। 

Latest Videos

बता दें कि 1 मार्च से सीनियर सिटीजन्स और गंभीर रोग से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन की 9 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं।

 

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi