Covid: 60% से अधिक केस अकेले केरल में; मौतों में भी टॉप पर, सोशल मीडिया पर सरकार को लेकर तीखे कमेंट्स

Published : Aug 18, 2021, 10:42 AM ISTUpdated : Aug 18, 2021, 10:49 AM IST
Covid: 60% से अधिक केस अकेले केरल में; मौतों में भी टॉप पर, सोशल मीडिया पर सरकार को लेकर तीखे कमेंट्स

सार

corona infection के मामले में केरल के हालात काबू में नहीं हैं। देश में बीत दिन 35 हजार नए केस मिले। इसमें से अकेले 21 हजार केरल से हैं। वहीं अब, मौतों के मामले में भी केरल टॉप पर है। केरल में बीते दिन 127 मौतें हुईं, जबकि देश में 440 लोगों की जान गई।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले में केरल की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। देश में बीते दिन 35 हजार के आसपास केस मिले। इसमें से अकेले 21 के करीब केरल से हैं।

केरल में रिकवरी कम
केरल में इस समय 1.75 लाख एक्टिव केस हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। बीत दिन यहां 18500 के करीब लोग ठीक हुए। यहां अब तक 37 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र हैं। यहां इस समय 61 लाख एक्टिव केस हैं। यहां बीत दिन 4400 नए केस मिले। यहां 5400 लोग ठीक हुए। इस दौरान 116 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक के संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर हैं। यहां अब तक 3.22 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय 3.61 लाख एक्टिव केस हैं। अब तक 3.14 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.32 लाख की मौत हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर मजाक बना केरल
केरल में कोरोना की स्थिति सरकार की फजीहत का कारण बन गई है। सोशल मीडिया पर उसका मजाक बनाया जा रहा है। जैसे-एक ने पोस्ट करते हुए लिखा-जब लुटियंस कोविड संकट को लेकर रिपोर्ट करेगी, तो...इस कैप्शन के साथ फोटो(कवर) शेयर किया गया है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के दौरे पर थे। 

16 अगस्त को हेल्थ मिनिस्टर ने किया था रिव्यू
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री (Union Minister of Health and Family Welfare) मनसुख मंडाविया ने 16 अगस्त को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और स्वास्थ्य मंत्री सुश्री वीना जॉर्ज के साथ राज्य में कोविड-19 सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर विचार-विमर्श किया था। केंद्र सरकार ने आपात कोविड प्रतिक्रिया पैकेज- 2 के तहत केरल को 267.35 करोड़ रुपये के आवंटन का फैसला किया है। इसके अलावा राज्य के हर जिले के लिए दवाइयों का एक पूल तैयार करने के उद्देश्य से अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। महामारी में बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, हर जिले में 10 किलो-लीटर तरल ऑक्सीजन भंडारण टैंक के साथ बच्चों के लिए आईसीयू की स्थापना की योजना है।

वैक्सीनेशन और सैम्पलिंग
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 55,05,075 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,97,559 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49,84,27,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें
भारत में Vaccination:एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 88.13 लाख डोज लगे; जानिए पूरा Update
केजरी गए देहरादून; twitter पर आए कमेंट्स-' बहुत वाहियात भाषण; सर आप काबुल जाएं, वहां आपकी जरूरत है'
वायनाड के दौरे पर राहुल गांधी, ओल्ड एज होम में बुजुर्ग महिलाओं के साथ किया लंच

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!