सार
अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के दौरे पर थे। यहां अलगे साल विधानसभा चुनाव(Assembly Elections) होने हैं। केजरीवाल ने यहां हिंदू कार्ड खेला। twitter पर कई कमेंट्स आए हैं।
देहरादून. आम आदमी पार्टी(AAP)के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उत्तराखंड में राजनीति दंगल का शंखनाद कर आए। वे अपने राजनीति कार्यक्रम के तहत देहरादून पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दो बड़े ऐलान किए। पहला- उत्तरखंड को पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी(spiritual capital) बनाएंगे। दूसरा-कर्नल अजय कोठियाल (रिटायर्ड) उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। इस पर एक कमेंट्स आया-बहुत वाहियात भाषण था। अब बताओ उत्तराखंड कब अध्यात्मिक राजधानी नहीं थी? कृपया आप बस दिल्ली की जनता का बेड़ा गर्क करें।
केजरीवाल ने किया रोड शो
देहरादून में केजरीवाल ने रोड शो निकाला। इस मौके पर कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। युवाओं को बस सही मार्गदर्शन की जरूरत है। अगर आप यहां सरकार बनाती है, तो विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विशेषकर पर्वतीय जिलों में बिजली-पानी-सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस किया जाएगा। पिछले महीने जब केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर आए थे, तब उन्होंने हर घर को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया था। वहीं, सरकार बनते ही सभी पुराने बिजली के बिल माफ करने की बात भी कही थी।
twitter पर अजब-गजब कमेंट्स
केजरीवाल ने देहरादून में किए अपने रोड शो का एक वीडियो twitter पर पोस्ट किया है। उस पर अजब-गजब कमेंट्स आ रहे हैं। ज्यादातर कमेंट्स फनी हैं। कुछ फेवर में भी हैं। पढ़िए कुछ कमेंट्स...
#हरियाणा का बंदा दिल्ली में मुख्यमंत्री है और रिश्तेदार उत्तराखंड तक फैले हुए हैं। इस पर एक जवाब दिया-रंगून बर्मा में पैदा हुए विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री हैं और रिश्तेदार सम्पूर्ण भारत वर्ष में फैले हुए हैं।
#सरजी एक यात्रा दिल्ली की भी कर लेते, बहुत सारे इलाकों में पानी टैंकर से मंगवाना पड़ता है।
#सर ऐसे फूल माला वाली पब्लिक क्राउड में मत जाया करो...बहुत खराब रिकॉर्ड है आपका(केजरीवाल पर कई बार हमला हो चुका है)।
#आज डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा-बाइडन को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।अमेरिकी इतिहास की ये सबसे बड़ी कायरता(अफगानिस्तान मामला) और हार है। अमेरिकी नागरिक भी बाइडन का विरोध करने लगे हैं और डोनाल्ड ट्रम्प की सराहना कर रहे हैं। अमेरिका के नागरिक भी मान रहे हैं उन्होंने केजरीवाल चुन लिया है।
#एक घंटा दिल्ली का और एक घंटा उत्तराखंड का दोनों एक साथ बजेंगे, तो इन दोनों घंटों का जोर होगा।
#अब कोई कोरोना नही है! इस यात्रा के आने से उत्तराखंड मे कोरोना खत्म हो गया!!
# सर आप काबुल में जाएं, वहां आपकी जरूरत है।
यह भी पढ़ें
सुनिधि के लिए रुक गया राहुल गांधी का काफिला, पूछाः क्या मुझसे हाथ मिलाओगी तो यह दिया जवाब
कांग्रेस का एक और विकेट गिरा, सुष्मिता देव को पसंद आया ‘ममता दीदी’ का साथ, किया TMC ज्वाइन