
नई दिल्ली. ये तस्वीरें सावन सोमवार पर विभिन्न मंदिरों की हैं। इन्हें देखकर समझा जा सकता है कि कोरोना संक्रमण (Covid 19) की तीसरी लहर की आशंका के बावजूद लोग कितने लापरवाह है। न मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। देश में बीते दिन 36000 नए केस मिले हैं। यह आंकड़ा पिछले 14 दिनेां में सबसे कम है। इससे पहले 26 जुलाई को 30820 मरीज मिले थे। इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर में होटल और रेस्टोरेंट को रात 10 बजे खोलने की अनुमति मिल गई है। प्रशासन ने ट्यूशन क्लास खोलने की परमिशन भी दे दी है।
केरल में थोड़ी राहत
देश में केरल अभी भी टॉप पर बना हुआ है। यहां बीते दिन 18600 केस मिले। यह राहत की खबर है कि मामले पिछले दिनों की अपेक्षा कम हुए हैं। यहां इस समय 1.76 लाख एक्टिव केस हैं। यहां बीत दिन 93 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में बीते दिन 5500 नए मामले मिले। यहां इस समय 71 हजार एक्टिव केस हैं। यहां देश में सबसे अधिक 151 मौतें हुईं।
देश में कोरोना का हाल
देश में अब तक 3.19 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3.11 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। देश में बीते दिन 39 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए। देश में इस समय 3.98 लाख एक्टिव केस हैं। बीते दिन 447 लोगों की मौत हुई। अब तक 4.28 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में बीते दिन 1500 से अधिक, आंध्र प्रदेश में 2000 से अधिक और तमिलनाडु में 1900 से अधिक मामले सामने आए।
देश में सैम्पलिंग और वैक्सीनेशन
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,71,871 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 48,17,67,232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हुआ।
यह भी पढ़ें
GOOD NEWS: कोरोना से लड़ने भारत को मिली सिंगल डोज वाली Johnson & Johnson की Vaccine, ये 66.3% असरकारक है
11 साल के बच्चे की मौत देखकर PETA ने क्यों कहा, शाकाहारी खाने को पूरी तरह से अपनाया जाना चाहिए
Action against Corona: 203 दिनों में 50 करोड़ डोज वैक्सीन लगी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.