
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण(Covid 19) के चलते देश-दुनिया में लगी तमाम पाबंदियां अब धीरे-धीरे हटने लगी हैं। हालांकि कोरोना अभी गया नहीं, इसलिए कुछ सख्तियों के साथ यात्री उड़ानों से भी रोक हटाई जा रही हैं। अरब राष्ट्र की पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद अबू धाबी की नेशनल कैरियर एतिहाद एयरवेज(Etihad Airways) ने आज से फ्लाइट सेवा शुरू कर दी। एयरवेज ने शुक्रवार को भारत-संयुक्त अरब अमीरात(United Arab Emirates) के बीच फ्लाइट शेड्यूल का ऐलान किया था।
जानिए कब-कहां से उड़ानें
एतिहाद की उड़ानें 7-9 अगस्त के बीच कोच्चि, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, नई दिल्ली और बेंगलुरु से शुरू हो गईं। इसके अलावा 10 अगस्त से तीन अन्य उड़ानें अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई से यूएई के लिए शुरू होंगी। यात्रियों को 48 घंटे के भीतर की गई आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर जाना होगी। यह किसी लैब में अप्रूव्ड होनी चाहिए। रिपोर्ट में क्यूआर कोड भी हो।
अब जानें कोरोना का हाल
देश में बीते दिन 38 हजार नए केस मिले। इस दौरान 40 हजार से अधिक रिकवर हुए, जबकि 616 लोगों की मौत हुई। देश में इस समय 4.06 लाख एक्टिव केस हैं। देश में अब तक 3.18 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। 3.10 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 4.27 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में सबसे अधिक केस
देश में केरल संक्रमण के मामले में एक नंबर पर बना हुआ है। यहां बीते दिन 19 हजार केस मिले। इस दौरान 187 लोगों की मौत हुई। यहां इस समय 1.78 लाख एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। यहां बीत दिन 5500 नए केस मिले। यहां इस दौरान 187 लोगों की मौत हुई। यहां इस समय 74 हजार एक्टिव केस हैं।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,10,09,609 हुआ।
यह भी पढ़ें
COVID के बीच बाढ़: एक मुसीबत गई नहीं; दूसरी आ गई, लिखा है-बुलाती है मगर जाने का नहीं; लेकिन जाना पड़ रहा
WhatsApp के जरिए भी मिलेगा कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट, इन 6 स्टेप्स को फॉलो कर करें डाउनलोड
Action against Corona: 203 दिनों में 50 करोड़ डोज वैक्सीन लगी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.