कंट्रोल से बाहर हुआ केरल में कोरोना, 24 घंटे में मिले 15 हजार से अधिक मामले; 1.17 लाख एक्टिव, मौतें भी 128

केंद्र सरकार और विशेषज्ञों की बार-बार चेतावनी के बावजूद लोग कोरोना संक्रमण को लेकर बेपरवाह होते जा रहे हैं। नतीजा; केरल में संक्रमण बढ़ गया है। देश में बीते दिन 41 हजार नए केस मिले, जिनमें अकेले केरल में 15000 मामले सामने आए।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद लोगों की बेपरवाही ने चिंताजनक हालत पैदा कर दिए हैं। बीते दिनों 41 हजार नए केस मिले हैं। इस दौरान 39 हजार के करीब लोग ठीक हुए। यानी पिछले एक हफ्ते में यह पहली बार हुआ है, जब संक्रमितों की संख्या ठीक होने वालों से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हुआ। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.15% है।

केरल टॉप पर पहुंचा, सबसे अधिक एक्टिव केस
अगर विभिन्न राज्यों का आंकड़ा देखें, तो केरल में पिछले दिन 15 हजार से अधिक नए मामले आए। यह संख्या पिछले 35 दिनों में सबसे अधिक है। इससे पहले 9 जून को 16 हजार के करीब मामले सामने आए थे। यहां 1.17 लाख एक्टिव केस हैं। केरल में पिछले 9 दिनों में 8 बार एक्टिव केस बढ़े हैं। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। यहां बीत दिन 8 हजार के करीब मामले मिले। यहां 1.06 लाख एक्टिव केस हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 170 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 2500-2500 के करीब मामले मिले।

Latest Videos

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
देश में अब तक 3.09 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3.01 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय 4.26 लाख एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 578 लोगों की मौत हुई। अब तक 4.12 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,13,40,491 हुआ। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,43,488 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,80,11,958 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें
वैक्सीन V/s पॉलिटिक्स: हेल्थ मिनिस्टर ने ली राज्यों की क्लास-वैक्सीन की लंबी कतारें बता रहींं समस्या क्या है
भारत में 30 लाख बच्चे DTP की पहली खुराक से चूके; कोरोना वैक्सीन के चक्कर में दूसरे संक्रमण का खतरा भूले

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?