
नई दिल्ली. मध्य भारत बारिश को तरस रहा है, जबकि उत्तर भारत और मुंबई भारी बारिश से बेहाल हो चुकी है। भारतीय मौसम विभाग(IMD) ने पूरे उत्तर भारत में 21 जुलाई, जबकि पश्चिम क्षेत्रों में 23 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि जून में सामान्य से 10% अधिक मॉनसून वर्षा हुई थी, जबकि जुलाई में अब तक मॉनसून वर्षा में 26% की कमी है।
उत्तरकाशी में बादल फटे, 3 की मौत
मध्यभारत जैसे-मध्य प्रदेश बारिश को तरस रहा है, जबकि उत्तरभारत और मुंबई जैसे इलाके भारी बारिश से परेशान हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मांडो गांव में रविवार रात बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। SDRF टीम के इंचार्ज जगदंगा प्रसाद के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। यहां 17 जिलों जिनमें-उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ शामिल हैं, के लिए भारी बारिश के बीच लैंडस्लाइड की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी है।
कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर राजस्थान, पंजाब, शेष उत्तर प्रदेश, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, केरल, तेलंगाना, मध्य प्रदेश आदि इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के 9 जिलों लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर और प्रयागराज में भारी बारिश हो सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.