मई में थमी महामारी: GOOD NEWS यह है कि केस 2 लाख से नीचे आए, रिकवरी 3.26 लाख, जबकि मौतें घटकर 3496 हुईं

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर संभवत: काबू में आती दिखाई दे रही है। पिछले 40 दिनों बाद केसों की स्पीड बहुत कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 1.95 लाख केस मिले हैं, जबकि मौतें पिछले दिनों की तुलना में घटकर 3496 रह गई हैं। रिकवरी लगातार बेहतर जा रही है। इसी समय में 3.26 लाख लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल मौतों की संख्या पर ब्रेक लगाने की कोशिशें जारी हैं।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है। पिछले कई दिनों से नए केस लगातार घट रहे हैं। यानी कोरोना की दूसरी लहर पर काबू होता नजर आ रहा है। पिछले 40 दिनों बाद केसों की स्पीड बहुत कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 1.95 लाख केस मिले हैं, जबकि मौतें पिछले दिनों की तुलना में घटकर 3496 रह गई हैं। रिकवरी लगातार बेहतर जा रही है। इसी समय में 3.26 लाख लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल मौतों की संख्या पर ब्रेक लगाने की कोशिशें जारी हैं। देश में अब तक 2,69,47,496 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 2,40,47,760 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमण से जुड़ी ताजा अपडेट

Latest Videos


मौतों पर अंकुश लगाने की जद्दोजहद
बेशक पिछले 24 घंटे में मौतें कम हुई हैं, लेकिन ये अभी भी चिंता का विषय हैं। देश में अब तक 3.07 लाख लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। बता दें कि कोरोन से देश में पहली मौत 13 मार्च, 2020 को हुई थी। इसके बाद लगातार मौतों का ग्राफ बढ़ता गया। 15 अगस्त, 2020 को मौतों की संख्या 50000 पार कर गई थी। 5 जनवरी, 2021 को 1.50 लाख, जबकि 10 मई को 2.50 लाख और 23 मई को यह संख्या 3 लाख को पार गई। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में संक्रमण पर नियंत्रण हो गया है, लेकिन कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में केस लगातार अधिक मिल रहे हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 25000 से अधिक नए केस मिले, जबकि 57 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए। केरल में 17 हजार से अधिक नए केस मिले, जबकि 36 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए। वहीं, तमिलनाडु में 34 हजार से अधिक नए केस मिले और 27 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui