मई में थमी महामारी: GOOD NEWS यह है कि केस 2 लाख से नीचे आए, रिकवरी 3.26 लाख, जबकि मौतें घटकर 3496 हुईं

Published : May 25, 2021, 09:10 AM ISTUpdated : May 25, 2021, 10:46 AM IST
मई में थमी महामारी:  GOOD NEWS यह है कि केस 2 लाख से नीचे आए, रिकवरी 3.26 लाख, जबकि मौतें घटकर 3496 हुईं

सार

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर संभवत: काबू में आती दिखाई दे रही है। पिछले 40 दिनों बाद केसों की स्पीड बहुत कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 1.95 लाख केस मिले हैं, जबकि मौतें पिछले दिनों की तुलना में घटकर 3496 रह गई हैं। रिकवरी लगातार बेहतर जा रही है। इसी समय में 3.26 लाख लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल मौतों की संख्या पर ब्रेक लगाने की कोशिशें जारी हैं।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है। पिछले कई दिनों से नए केस लगातार घट रहे हैं। यानी कोरोना की दूसरी लहर पर काबू होता नजर आ रहा है। पिछले 40 दिनों बाद केसों की स्पीड बहुत कम हुई है। पिछले 24 घंटे में 1.95 लाख केस मिले हैं, जबकि मौतें पिछले दिनों की तुलना में घटकर 3496 रह गई हैं। रिकवरी लगातार बेहतर जा रही है। इसी समय में 3.26 लाख लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल मौतों की संख्या पर ब्रेक लगाने की कोशिशें जारी हैं। देश में अब तक 2,69,47,496 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 2,40,47,760 लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना संक्रमण से जुड़ी ताजा अपडेट

  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,30,236 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,85,38,999 हुआ।


मौतों पर अंकुश लगाने की जद्दोजहद
बेशक पिछले 24 घंटे में मौतें कम हुई हैं, लेकिन ये अभी भी चिंता का विषय हैं। देश में अब तक 3.07 लाख लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। बता दें कि कोरोन से देश में पहली मौत 13 मार्च, 2020 को हुई थी। इसके बाद लगातार मौतों का ग्राफ बढ़ता गया। 15 अगस्त, 2020 को मौतों की संख्या 50000 पार कर गई थी। 5 जनवरी, 2021 को 1.50 लाख, जबकि 10 मई को 2.50 लाख और 23 मई को यह संख्या 3 लाख को पार गई। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में संक्रमण पर नियंत्रण हो गया है, लेकिन कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में केस लगातार अधिक मिल रहे हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 25000 से अधिक नए केस मिले, जबकि 57 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए। केरल में 17 हजार से अधिक नए केस मिले, जबकि 36 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए। वहीं, तमिलनाडु में 34 हजार से अधिक नए केस मिले और 27 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए।


 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
I-PAC केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, अब क्या करेंगी ममता दीदी?