लॉकडाउन में गई पिता की जॉब, परिवार का पेट पालने बाइक से फूड डिलीवरी करने लगी 12वीं की छात्रा

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कई परिवारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में ओडिशा के कटक में रहने वाली एक 12वीं की छात्रा ने परिवार का पेट पालने की जिम्मेदारी अपने सिर पर उठा ली। वह परिवार का भरण पोषण करने के लिए फूड डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2021 7:07 AM IST / Updated: Jun 12 2021, 12:19 PM IST

कटक. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते कई परिवारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में ओडिशा के कटक में रहने वाली एक 12वीं की छात्रा ने परिवार का पेट पालने की जिम्मेदारी अपने सिर पर उठा ली। वह परिवार का भरण पोषण करने के लिए फूड डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम कर रही है। 

विष्णुप्रिया की उम्र सिर्फ 18 साल है। वह 12वीं की छात्रा है। वह अपने माता पिता की सबसे बड़ी संतान है। लॉकडाउन में पिता की जॉब चली गई, वे एक ड्राइवर थे। ऐसे में विष्णुप्रिया ने अपने परिवार की जिम्मदारी उठाने का फैसला किया और फूड डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने लगी। 

Latest Videos

खुद किया काम करने का फैसला
विष्णुप्रिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, लॉकडाउन के चलते उसके परिवार की वित्तीय स्थिति बिगड़ती जा रही थी। ऐसे में उसने परिवार की मदद के लिए यह काम करने का फैसला किया। 

शुरुआत में विष्णुप्रिया घर पर जाकर ट्यूशन देती थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह भी बंद हो गया। ऐसे में समस्या और बढ़ गई। इसके चलते उन्होंने कंपनी में काम करने का फैसला किया। विष्णुप्रिया कटक में पहली महिला फूड डिलीवरी एजेंट हैं। परिवार के प्रति कर्तव्य और सभी के द्वारा तारीफ से उसके माता पिता खुश हैं। 

लड़कियों के लिए पेश कर रही मिसाल
विष्णुप्रिया के पिता ने कहा, उनकी बेटी के काम से वे खुश हैं और उनकी बेटी दूसरी लड़कियों के लिए मिसाल पेश कर रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई थी। ऐसे में उनकी पत्नी ने टेलर का काम करके घर का खर्च चलाने की कोशिश की। वहीं, उनकी बेटी ट्यूशन के साथ खर्च चलाने में मदद कर रही थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह भी बंद हो गया। ऐसे में बेटी ने इस कंपनी में बतौर डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करने का फैसला किया। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।