कई राज्यों में बढ़ा Cyclone Michaung का खतरा, पुडुचेरी-कराइकल में 4 दिसंबर को स्कूल बंद

Published : Dec 02, 2023, 12:32 PM ISTUpdated : Dec 02, 2023, 03:19 PM IST
cyclone michaung

सार

चक्रवात मिचौंग (Cyclone Michaung) की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम विभाग (IMD) ने करीब 5 राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। 

Cyclone Michaung. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद से पुडुचेरी कराइकल और यनम के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। आईएमडी ने कहा है कि चक्रवात मिचौंग 4 दिसंबर तक तमिलनाडु के समुद्री तट को पार कर सकता है। चक्रवात के पश्चिमी, उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की वजह से 2 दिसंबर को यह गहरे दबाव में बदल जाएगा। जबकि 3 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी और आसपास के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान आ सकता है। चक्रवाती तूफान की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने पुडुचेरी, कराइकल, यनम में 4 दिसंबर को स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है

तमिलनाडु में चक्रवात की वजह से भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है और राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग की है। सीएम ने भारी बारिश के दौरान राहत और बचाव कार्यों का भी रिव्यू किया है। मौसम विभाग ने दावा किया है कि तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ चक्रवाती तूफान की भी आशंका है।

 

 

अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण

रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात का प्रभाव अगले 24 घंटे में दिखाई देने लगेगा और इससे तमिलनाडु में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु, पुडूचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल, माहे और दक्षिण कर्नाटक के हिस्सों में दिसंबर में बारिश हो सकती है।

 

 

कैसा रहेगा तापमान

आईएमडी ने कहा है कि सर्दियों के मौसम के दौरान देश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य से न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है। दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक मध्य भारत, उत्तर और पश्चिम भारत के कुछ एरिया को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की उम्मीद है। मौजूदा समय में भी देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओले पड़े हैं जिसकी वजह से तापमान गिर गया। हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में तापमान गिरा है। यूपी में बारिश के बाद कोहरा छाने लगा है।

यह भी पढ़ें

700 पुलिसकर्मियों ने क्यों घेरा नागार्जुन सागर बांध? आंध्र-तेलंगाना के बीच कैसी है पानी की जंग

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली