निसर्ग का असर: कमजोर पड़ा तूफान, लेकिन महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में हो सकती है भारी बारिश

Published : Jun 04, 2020, 04:49 PM IST
निसर्ग का असर: कमजोर पड़ा तूफान, लेकिन महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में हो सकती है भारी बारिश

सार

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, इसके अलावा अगले 24 घंटे तक निसर्ग के चलते छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं निसर्ग के चलते राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश हुई है।

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में बुधवार को आया निसर्ग तूफान कमजोर पड़ गया है। लेकिन निसर्ग का असर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में अभी भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। 

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, इसके अलावा अगले 24 घंटे तक निसर्ग के चलते छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं निसर्ग के चलते राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश हुई है। 

निसर्ग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ रायगढ़ 
महाराष्ट्र में निसर्ग से सबसे ज्यादा प्रभावित रायगढ़ जिला हुआ है। यहां कई स्थानों पर घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति भी ठप हो चुकी है। इस इलाके में एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। इसके अलावा मुंबई, ठाणे, पुणे समेत कई जगहों पर तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं। वहीं, इन इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। 

इन जगहों पर हुई सबसे अधिक बारिश

मध्यप्रदेश में इन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के खंडवा में 132.0 मिलीमीटर,  खरगौन में 66.5, इंदौर में  51.7 धार में 21.6, भोपाल में 23.0, जबलपुर में 19.9 मिलीमीटर बारिश बुधवार रात तक दर्ज की गई। 

बुधवार रात से गुरुवार सुबह 8 बजे तक खंडवा 132.0, खरगौन 66.5, धार 21.6, बड़वानी 97.0, शाजापुर 18.0, इंदौर 51.7, बुरहानपुर 50, छिंदवाड़ा 28.0, भोपाल 23.0, होशंगाबाद 40.2, बैतूल 25.6, सतना 26.4, रीवा 8.2, सीधी 2.0, जबलपुर 19.9, सागर 15.3, रायसेन 16.4, दमोह 22.0, उज्जैन 13.0, उमरिया 9.4, मंडला 43.0, नरसिंहपुर 39.0, सिवनी में 13.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

देश में ये 10 शहर रहे सबसे गर्म

PREV

Recommended Stories

फिर दक्षिण की ओर Modi का रुख, क्या है PM के इस कदम के राजनीतिक मायने
School Update Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आज कौन-से स्कूल खुले और कौन से बंद हैं?