चक्रवाती तूफान 'यास' के चलते कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट, ओडिशा और बंगाल में हाईअलर्ट

अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास के चलते दक्षिण रेलवे के बाद पूर्वी रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस तूफान का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिक रहेगा। जबकि झारखंड आदि राज्यों में भी असर पड़ सकता है। प्रधानमंत्री भी तूफान से निपटने मीटिंग ले चुके हैं। आपदा प्रबंधन टीमें, सेना आदि भी तैयार है।

Asianet News Hindi | Published : May 24, 2021 3:22 AM IST / Updated: May 24 2021, 08:56 AM IST

नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हाईअलर्ट जारी किया गया है। यास के चलते दक्षिण रेलवे के बाद पूर्वी रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस तूफान का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिक रहेगा। जबकि झारखंड आदि राज्यों में भी असर पड़ सकता है। प्रधानमंत्री भी तूफान से निपटने मीटिंग ले चुके हैं। आपदा प्रबंधन टीमें, सेना आदि भी तैयार है। IMD के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी के मुताबिक, अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में यास बना है। 

रेलवे अलर्ट, कई ट्रेनें कैंसल
माना जा रहा है कि यह इसका असर 25 से 28 मई तक देखने को मिलेगा। इस दौरान तूफान हवाओं और बारिश से नुकसान की आशंका है। इधर, दक्षिण रेलवे के 22 ट्रेनों के कैंसल करने के बाद पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने भी 25 ट्रेनों का संचालन 24 मई से 29 मई तक बंद रखा है।


ये ट्रेनें रहेंगी कैंसल

  1. 02510- गुवाहाटी-बेंगलुरु कैंट-24 और 25 मई
  2. 05228- मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-24 मई
  3. 02643- एर्णाकुलम-पटना-24 और 25 मई
  4. 05930- न्यू तिनसुकिया-तामब्रम -24 मई
  5. 02254- भागलपुर-यशवंतपुर-26 मई
  6. 02376- जसीडीह-तामब्रम-26 मई
  7. 02507- त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर-25 मई
  8. 02552- कामख्या-यशवंतपुर -26 मई
  9. 02611- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-न्यू जलपाईगुड़ी-26 मई
  10. 08419- पुरी-जयनगर-27 मई
  11. 08450- पटना जंक्शन-पुरी-25 मई
  12. 02249- केएसआर बेंगलुरु सिटी-न्यू तिनसुकिया-25 मई
  13. 02509- बेंगलुरु कैंट-गुवाहाटी-27 और 28 मई
  14. 02508 सिलचर-त्रिवेंद्रम सेंट्रल-27 मई
  15. 05929 तामब्रम-न्यू तिनसुकिया-27 मई
  16. 02250 न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु सिटी-28 मई
  17. 02551- यशवंतपुर-कामख्या-29 मई
  18. 02612- न्यू जलपाईगुड़ी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-28 मई
  19. 02644- पटना-एर्णाकुलम-27 और 28 मई
  20. 02516- अगरतला-बेंगलुरु कैंट-25 मई
  21. 02515- बेंगलुरु कैंट-अगरतला-25 मई
  22. 02253- यशवंतपुर-भागलपुर-29 मई
  23. 06578- गुवाहाटी-यशवंतपुर-24 मई
  24. 07029- गुवाहाटी-सिकंदराबाद-26 मई
  25. 02375- तामब्रम-जसीडीह-29 मई

Share this article
click me!