अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास के चलते दक्षिण रेलवे के बाद पूर्वी रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस तूफान का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिक रहेगा। जबकि झारखंड आदि राज्यों में भी असर पड़ सकता है। प्रधानमंत्री भी तूफान से निपटने मीटिंग ले चुके हैं। आपदा प्रबंधन टीमें, सेना आदि भी तैयार है।
नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हाईअलर्ट जारी किया गया है। यास के चलते दक्षिण रेलवे के बाद पूर्वी रेलवे ने भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस तूफान का असर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिक रहेगा। जबकि झारखंड आदि राज्यों में भी असर पड़ सकता है। प्रधानमंत्री भी तूफान से निपटने मीटिंग ले चुके हैं। आपदा प्रबंधन टीमें, सेना आदि भी तैयार है। IMD के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी के मुताबिक, अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में यास बना है।
रेलवे अलर्ट, कई ट्रेनें कैंसल
माना जा रहा है कि यह इसका असर 25 से 28 मई तक देखने को मिलेगा। इस दौरान तूफान हवाओं और बारिश से नुकसान की आशंका है। इधर, दक्षिण रेलवे के 22 ट्रेनों के कैंसल करने के बाद पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने भी 25 ट्रेनों का संचालन 24 मई से 29 मई तक बंद रखा है।
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसल