डेलीहंट ट्रस्ट ऑफ नेशन सर्वे में भाजपा के लिए खुशखबरी है। सर्वे में 64% लोगों ने अपने जवाब में नरेंद्र मोदी को ही फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखने की बात कही है।
नेशनल डेस्क। डेलीहंट ट्रस्ट ऑफ नेशन सर्वे में नरेंद्र मोदी ने फिर से बाजी मार ली है। सर्वे में 64% लोगों ने अगला प्रधानमंत्री किसे देखना चाहेंगे के जवाब में मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी का ही नाम लिया है। ऐसे में सर्वे रिपोर्ट देखकर कांग्रेस को झटका लग सकता है। डेली हंट सर्वे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह सर्वे का रिजल्ट प्रस्तुत किया है।
77 लाख से अधिक प्रतिभागियों से ली प्रतिक्रियाएं
डेलीहंट ने 11 भाषाओं में किए लोकसभा चुनाव 2024 के सर्वे में कुल 77 लाख प्रतिभागियों से उनकी राय ली। सर्वे में हवा का रुख जानने के लिए जनता की राय ली गई थी। इस सर्वे का उद्देश्य ये भी जानना था कि जनता मौजूदा सरकार के कार्यों से कितना संतुष्ट है। सर्वे के जो रिजल्ट सामने आए हैं वह मोदी सरकार के फिलहाल पक्ष में है। 61% लोगों ने पीएम मोदी के कार्यों पर संतुष्टि जताई है। यह भी बात सर्वे में सामने आई है कि 63 फीसदी का मानना है कि एनडीए ही इस बार भी लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगा।
2024 चुनाव को लेकर खास बातें
दक्षिण के राज्यों में पीएम मोदी दे रहे टक्कर
फॉरन पॉलिसी
फॉरेन पॉलिसी को लेकर किए सर्वे में भी 64 फीसी लोगों ने एनडीए के कार्यों को लेकर संतुष्टि जताई और इसकी सराहना की है।