
Dalai Lama 90th Birthday: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आज 90 साल के हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में उनका जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर दलाई लामा ने एक भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि वह शायद अगले 40 साल और जिंदा रहें। उनका यह संदेश एक्सपर भी पोस्ट किया गया है।
दलाई लामा ने अपने 90वें जन्मदिन पर कहा, "इस खास दिन पर मुझे लगता है कि तिब्बत समेत दुनिया के कई हिस्सों में मेरे दोस्त और शुभचिंतक मेरा जन्मदिन मना रहे हैं। मैं खुद को सिर्फ एक बौद्ध साधु मानता हूं और आमतौर पर जन्मदिन नहीं मनाता। लेकिन जब आप सभी ने इतना प्यार और कार्यक्रमों का आयोजन किया है, तो मुझे भी कुछ शब्द जरूर कहने चाहिए।"
उन्होंने कहा कि शोहरत पाना अच्छी बात है, लेकिन असली ज़िंदगी की खुशी शांति और मन की सुकून में है। दलाई लामा ने आगे कहा कि वे मानवीय मूल्यों और सभी धर्मों के बीच आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम करते रहेंगे। वह बुद्ध और शांतिदेव जैसे महान भारतीय गुरुओं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हैं।
दलाई लामा ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि मैं 130 साल तक जिंदा रहूं।" उन्होंने यह भी कहा, "हमने अपना देश खो दिया है और भारत में निर्वासन में रह रहे हैं, लेकिन धर्मशाला में रहते हुए मैं पूरी कोशिश करूंगा कि सभी लोगों और धर्मों की सेवा करता रहूं।"
दलाई लामा के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा, "मैं 140 करोड़ देशवासियों की ओर से दलाई लामा को 90वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक मूल्यों का प्रतीक हैं। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.