
PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। यहां वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां से उनके ब्राजील दौरे की शुरुआत हुई। यह दौरा ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के न्योते पर हो रहा है।
यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा है। रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद वह ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया भी जाएंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एस्क पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "रियो डी जेनेरियो, ब्राजील पहुंच गया हूं। यहां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लूंगा और फिर राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजधानी ब्रासीलिया के लिए रवाना होऊंगा। इस यात्रा के दौरान उपयोगी बैठकों और संवाद की उम्मीद है।"
PM मोदी का रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें खास "ऑपरेशन सिंदूर" पर आधारित एक देशभक्ति डांस आकर्षण का केंद्र रहा।
यह भी पढ़ें: पुतिन बस लोगों को मारना चाहता है...ट्रंप फिर हुए नाराज
ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी होने की उम्मीद है। ब्रिक्स समूह की शुरुआत ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका से हुई थी। बाद में इसमें सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान जैसे देश भी जुड़ गए। ब्राजील से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2-3 जुलाई को घाना का दौरा किया था। यह दौरा वहां के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा के निमंत्रण पर हुआ था। घाना में उन्होंने संसद को भी संबोधित किया।
इसके बाद 3-4 जुलाई को वे त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे थे जहां उन्होंने राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगलू और प्रधानमंत्री कमला पर्साड बिसेसर से मुलाकात की। प्रधानमंत्री की अगली यात्रा अर्जेंटीना की रही। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 57 वर्षों में पहली द्विपक्षीय यात्रा थी।