पुलिस कस्टडी में दलित को पेशाब पीने पर किया मजबूर, सब-इंस्पेक्टर पर एफआईआर

कनार्टक के चिकमंगलूर जिले के गोनीबीडू थाने में बीते 10 मई को पुलिस ने एक दलित व्यक्ति को हिरासत में लिया था।

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2021 2:54 AM IST

बेंगलुरू। पुलिस कस्टडी में एक दलित को जबरिया पेशाब पीने को  मजबूर कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने जांच का आदेश दिया है। आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है।

यह है मामला

कनार्टक के चिकमंगलूर जिले के गोनीबीडू थाने में बीते 10 मई को पुलिस ने एक दलित व्यक्ति को हिरासत में लिया था। आरोप है कि पुलिस हिरासत में दलित को पेशाब पीने को मजबूर किया गया। इसमें थाने के सब-इंस्पेक्टर पर आरोप है। 

क्या हुई कार्रवाई

पीड़ित दलित ने राज्य के डीजीपी को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। दलित की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक चिकमंगलूर ने पुलिस जांच का आदेश दिया है। सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। 
 

Share this article
click me!