पुलिस कस्टडी में दलित को पेशाब पीने पर किया मजबूर, सब-इंस्पेक्टर पर एफआईआर

Published : May 23, 2021, 08:24 AM IST
पुलिस कस्टडी में दलित को पेशाब पीने पर किया मजबूर, सब-इंस्पेक्टर पर एफआईआर

सार

कनार्टक के चिकमंगलूर जिले के गोनीबीडू थाने में बीते 10 मई को पुलिस ने एक दलित व्यक्ति को हिरासत में लिया था।

बेंगलुरू। पुलिस कस्टडी में एक दलित को जबरिया पेशाब पीने को  मजबूर कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने जांच का आदेश दिया है। आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है।

यह है मामला

कनार्टक के चिकमंगलूर जिले के गोनीबीडू थाने में बीते 10 मई को पुलिस ने एक दलित व्यक्ति को हिरासत में लिया था। आरोप है कि पुलिस हिरासत में दलित को पेशाब पीने को मजबूर किया गया। इसमें थाने के सब-इंस्पेक्टर पर आरोप है। 

क्या हुई कार्रवाई

पीड़ित दलित ने राज्य के डीजीपी को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। दलित की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक चिकमंगलूर ने पुलिस जांच का आदेश दिया है। सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। 
 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला