NIA ने हैदराबाद से पकड़े लश्कर के 2 आतंकवादी, बिहार के दरभंगा में किया था पार्सल बम ब्लास्ट

Published : Jul 01, 2021, 02:02 PM ISTUpdated : Jul 01, 2021, 02:07 PM IST
NIA ने हैदराबाद से पकड़े लश्कर के 2 आतंकवादी, बिहार के दरभंगा में किया था पार्सल बम ब्लास्ट

सार

आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) का एक बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने हैदराबाद से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियो को गिरफ्तार किया है। इन्होंने बिहार के दरभंगा में पार्सल बम ब्लास्ट किया था।

हैदराबाद. बिहार के दरभंगा में रेलवे स्टेश पर 17 जून का हुए पार्सल ब्लास्ट मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) का एक बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने हैदराबाद से  लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियो को गिरफ्तार किया है। ये आतंकवादी भारत में कई जगह बम ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे।

हैदराबाद से भेजा गया था पार्सल
दरभंगा में यह धमाका एक ट्रेन के पार्सल वैन से भंडार स्थल तक कपड़ों के बंडल ले जाते वक्त हुआ था। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था। पार्सल सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन के जरिये दरभंगा तक लाया गया था। यह पार्सल हैदराबाद के रहने वाले सुफियान नामक शख्स ने भेजा था। हालांकि यह शख्स फर्जी निकला। क्योंकि दरभंगा में भी इसी नाम से यह पार्सल भेजा गया था। इसका नंबर हैदराबाद में किसी नाम से रजिस्टर्ड नहीं था। यह नंबर यूपी के शामली का निकला था।

पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया था
NIA की जांच में दरभंगा ब्लास्ट का कनेक्शन पाकिस्तान  समर्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से सामने आया था। इसके बाद जांच तेज हुई और आरोपी मोहम्मद नासिर खान और उसके भाई इमरान मलिक को पकड़ा गया। इन्होंने आईईडी बम बनना स्वीकार किया। बम को कपड़े के पार्सल में पैक करके सिकंदराबाद से दरभंगा चलने वाली ट्रेन में छोड़ दिया था। आरोपी नासिर 2012 में पाकिस्तान गया था। वहीं से उसने केमिकल बम बनाना सीख था।

कई बम धमाके की साजिश रच रहे थे
ये आतंकवादी देश में कई जगह बम धमाके की साजिश रच रहे थे, लेकिन पहले ही पकड़े गए। इनसे पूछताछ से और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
 

यह भी पढ़ें
दिल्ली के शाहदरा इलाके में अवैध रूप से LPG गैस भरते समय सिलेंडर ब्लास्ट, भीषण आग में जिंदा जले 4 लोग
जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर

 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना