31 दिसंबर को CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे शिक्षा मंत्री

Published : Dec 26, 2020, 09:41 PM ISTUpdated : Dec 26, 2020, 09:42 PM IST
31 दिसंबर को CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे शिक्षा मंत्री

सार

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 31 दिसंबर को CBSE बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने बताया था कि CBSE बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं जनवरी या फरवरी में नहीं होंगी। 

नई दिल्ली. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 31 दिसंबर को CBSE बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। इससे पहले उन्होंने बताया था कि CBSE बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं जनवरी या फरवरी में नहीं होंगी। 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया था कि कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जनवरी या फरवरी में परीक्षाएं संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा, वैसे हर साल 15 फरवरी से मार्च मध्य तक ये परीक्षाएं होती थीं। 
 


तारीखों पर विचार की जरूरत
उन्होंने कहा था, ''फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे इसपर हमें और विचार विमर्श करने की जरूरत पड़ेगी। कोई अपडेट होता है तो हम आगे देंगे। इससे पहले CBSE ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को अंतिम रूप देना अभी बाकी है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?
North India Weather: सड़कें जमीं, ज़िंदगी थमी-कोहरे ने छीनी 4 जिंदगियां-कौन से राज्य हाई रिस्क पर?