दावणगेरे लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी की Gayathri Siddeshwara की हार, कांग्रेस की प्रभा मल्लिकार्जुन जीतीं

DAVANAGERE Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कनार्टक की दावणगेरे सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा मल्लिकार्जुन (Prabha Mallikarjun) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की गायत्री सिद्देश्वर (Gayathri Siddeshwara) को हराया है।

 

DAVANAGERE Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कनार्टक की दावणगेरे सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा मल्लिकार्जुन (Prabha Mallikarjun) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की गायत्री सिद्देश्वर (Gayathri Siddeshwara) को हराया है। कांग्रेस की प्रभा मल्लिकार्जुन को 633059 जबकि बीजेपी की गायत्री सिद्देश्वर 606965 वोट मिले हैं। इस तरह कांग्रेस ने यहां से 26094 वोटों से बडी जीत दर्ज की है। निर्दलीय उम्मीदवार G.B.VINAY KUMAR ने 42907 वोट प्राप्त किए हैं।

दावणगेरे लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े…
- दावणगेरे की जनता 5 बार से BJP को दे रही बहुमत, 2019 में जीते जीएम सिद्धेश्वर
- जी. एम. सिद्धेश्वर ने 2019 में अपनी कुल प्रॉपर्टी की कीमत 38 करोड़ रु. दिखाया था
- 1998 से 2019 तक यह सीट बीजेपी के नाम रही, 2014 में विनर थे G. M. सिद्धेश्वर
- 2014 में 10वीं तक पढ़े G. M. सिद्धेश्वर के पास कुल चल-अचल संपत्ती 23 करोड़ थी
- दावणगेरे लोकसभा चुनाव 2009 में भाजपा के जी. एम. सिद्धेश्वर ने दर्ज की थी जीत
- जी. एम. सिद्धेश्वर 2009 में 42cr. के आसामी थे, उस समय उनपर 42 लाख कर्ज था
- 2004 के लोकसभा चुनाव में दावणगेरे की जनता ने भाजपा को बनाया था अपना राजा
- 2004 के इलेक्शन में जी. एम. सिद्धेश्वर ने अपनी कुल संपत्ती 5cr. रु. घोषित की थी

Latest Videos

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 के दौरान दावणगेरे सीट पर 1633064 मतदाता थे, जबकि 2014 में मतदाता की संख्या 1522712 थी। भाजपा प्रत्याशी जीएम सिद्धेश्वर को जनता ने 2019 चुनाव में 652996 वोट देकर सांसद चुना। दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार एचबी मंजप्पा को हराया था। उन्हें 483294 वोट मिला था। वहीं, इलेक्शन 2014 में दावणगेरे सीट पर बीजेपी का कब्जा था। उम्मीदवार जीएम सिद्धेश्वरा 518894 वोट पाकर दावणगेरे के नेता चुने गए। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार एसएस मल्लिकार्जुन को 17607 वोट से हराया था। मल्लिकार्जुन को 501287 वोट मिला था।


पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग