मुकुल रॉय के टीएमसी में शामिल होने के 1 दिन बाद BJP के राजीव बनर्जी ने की TMC नेता से मुलाकात

प बंगाल में मुकुल रॉय के बाद क्या और भी भाजपा नेता टीएमसी में शामिल होंगे ? शनिवार को भाजपा नेता राजीव बनर्जी ने टीएमसी नेता कुनाल घोष से मुलाकात कर इन चर्चाओं को एक बार फिर बल दे दिया। कुनाल घोष टीएमसी के राज्य महासचिव हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2021 4:07 PM IST

कोलकाता. प बंगाल में मुकुल रॉय के बाद क्या और भी भाजपा नेता टीएमसी में शामिल होंगे ? शनिवार को भाजपा नेता राजीव बनर्जी ने टीएमसी नेता कुनाल घोष से मुलाकात कर इन चर्चाओं को एक बार फिर बल दे दिया। कुनाल घोष टीएमसी के राज्य महासचिव हैं। 

हालांकि, भाजपा नेता राजीव बनर्जी ने इस मुलाकात को शिष्टाचार करार दिया। उन्होंने कहा, यह मुलाकात राजनीतिक नहीं है। मेरी कुणाल घोष से तृणमूल कांग्रेस में जाने की कोई बात नहीं हुई है। मैं अभी भी भाजपा में हूं। वहीं, कुनाल घोष ने भी इसे शिष्टाचार भेंट करार दिया। 

Latest Videos

मुकुल रॉय के फैसले पर क्या बोले बनर्जी
वहीं, जब राजीव बनर्जी ने मुकुल रॉय के फैसले को लेकर  पूछा गया, तो उन्होंने कहा, यह उनका फैसला है, मुझे इस  पर कुछ नहीं कहना। 

राजीव बनर्जी ममता सरकार में मंत्री रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले वे टीएमसी से भाजपा में आए थे। राजीव बनर्जी उन 5 नेताओं में से एक थे, जिन्होंने जनवरी में अमित शाह की उपस्थिति में दिल्ली में भाजपा ज्वॉइन की थी। 

टीएमसी में शामिल हुए मुकुल रॉय
बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय शुक्रवार को टीएमसी में शामिल हो गए। मुकुल रॉय पहले भी टीएमसी में थे और ममता के करीबी माने जाते थे। वे 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट