Vaccine Mixing को DCGI की हरी झंडी: जब मिल बैठेंगी कोविशील्ड-कोवैक्सिन; तो Corona पर होगा 'डबल वार'

Published : Aug 11, 2021, 10:13 AM ISTUpdated : Aug 11, 2021, 02:24 PM IST
Vaccine Mixing को DCGI की हरी झंडी: जब मिल बैठेंगी कोविशील्ड-कोवैक्सिन; तो Corona पर होगा 'डबल वार'

सार

corona के विरुद्ध जारी लड़ाई में एक और पहल हुई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की मिक्सिंग को परमिशन दे दी है।

नई दिल्ली. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की मिक्सिंग(Vaccine Mixing) को हरी झंडी दे दी है। स्टडी बताती है कि दोनों वैक्सीन के मिश्रण से तैयार नई वैक्सीन कोरोना संक्रमण में अधिक प्रभावी है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने जुलाई में इसे लेकर स्टडी की सिफारिश की थी। नीति आयोग(Niti Aayog) के वीके पॉल ने बताया कि इसकी स्टडी तमिलनाडु के वेल्लूर में स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में होगी। 

लंबे समय से चल रही थी इस दिशा में कोशिश
29 जुलाई को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की एक सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने  कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की मिक्सिंग (Vaccine Mixing) की सिफारिश की थी। इससे पहले इसी तरह की स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी की थी। ICMR का मानना है दो वैक्सीन का मिश्रण बेहतर रिजल्ट देगा।

कोविड-19 की 2 वैक्सीन मिलाने से मिलता है बेहतर रिजल्ट
हाल में Oxford ने भी एक रिसर्च की थी। इसमें दावा किया है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए अगर दो वैक्सीन को मिलाया जाए, तो इसके बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। यह स्टडी 600 लोगों पर की गई थी। हाल ही में ‘कॉम-कोव परीक्षण’किया गया। जिसमें कहा गया कि, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका (Oxford-AstraZeneca) और फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) की वैक्सीन पूरी दुनिया के लोगों को कोरोना से बचाने में काफी ज्यादा मदद कर रही हैं। रिसर्च के मुताबिक, एस्ट्रॉजानिका और फाईजर वैक्सीन (Pfizer-AstraZeneca)की मिक्सिंग कोरोना से लड़ने के लिए इम्यूनिटी डेवलप करेगी। यानी दोनों वैक्सीन के मिक्सिंग से कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी का निर्माण बेहतर होगा। 

दरअसल, वैज्ञानिकों का कहना है कि इन टीकों के 'मिक्सड' शेड्यूल ने SARS-CoV2 स्पाइक IgG प्रोटीन के खिलाफ स्ट्रांग और जल्दी एंटीबॉडी डेवलेप किया। ऑक्सफोर्ड और फाइजर टीकों के ‘मिक्स एंड मैच’ कॉबिनेशन का ट्रायल करने के बाद बाद पता चला कि इस तरह की कोशिश कोविड से लड़ने में कारगर होगी। इससे कोरोना के खिलाफ उनकी इम्यूनिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। 600 लोगों पर किए गए शुरुआती ट्रायल्स में दो वैक्सीन को मिलाकर बनाई गई वैक्सीन (Vaccine) ने बेहतरीन रिजल्ट दिए हैं।

एक साथ कैसे ली जा सकती है वैक्सीन
Oxford के रिसर्च के अनुसार, इन दोनों खुराक को चार हफ्ते के बीच 4 हफ्ते का गैप होना जरूरी है। वैक्सीन मिक्सिंग को लेकर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर जोनाथन वान-टैम का कहना है ‘वैक्सीन की मिश्रित डोज लेना चार सप्ताह के बाद COVID-19 के खिलाफ सुरक्षा बढ़ाएगी।’

यह भी पढ़ें
कोरोना की दूसरी लहर में केवल एक राज्य ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत, रिपोर्ट में खुलासा
what an idea: दूल्हा-दुल्हन के लिए पेश है फ्लावर मास्क, ताकि जीवन की नई शुरुआत में Covid न मारे जबरिया एंट्री
Covid 19: केरल के बाद हिमाचल ने धड़कनें बढ़ाईं; देश में मिले 38000 नए मामले; केरल में सबसे अधिक 152 मौतें

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!
जम्मू-कश्मीर: डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवानों की मौत